• June 13, 2018

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार—– चार लोगों को 29 वर्ष बाद मिले सही नाम

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार—– चार लोगों को 29 वर्ष बाद मिले सही नाम

जयपुर———– जयपुर जिले की दूदू तहसील के तहत ग्राम गुढा बैरसल में आयोजित राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार शिविर में बाबू खां, नवाब खां, सराज व सैयद परवेज हकीम के लिए 29 वर्षों बाद राजस्व रिकॉर्ड में अपना सही नाम दर्ज कराने का सुअवसर बन गया।

शिविर में बाबू खां, नवाब खां, सराज व सैयद परवेज हकीम ने प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्री त्रिलोक चन्द मीना के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि वर्षों पूर्व विरासत के नामांतरण में उनके घर पर प्रचलित नाम दर्ज हो गये थे जो वर्तमान में हमारे रिकॉर्ड में दर्ज सही नामों से मेल नही खाते है। इसके कारण हमे काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

इस पर कैम्प प्रभारी ने सुनवाई करते हुए मौके पर मौजूद राजस्व टीम को धारा 88 में प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। शिविर में हाथों हाथ जांच के बाद बाबू खां, नवाब खां, सराज व सैयद परवेज हकीम के सही नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर डिक्री जारी कर दी गई।

इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन चारोंं ने शिविर प्रभारी एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण अभियान का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply