• June 13, 2018

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार—– चार लोगों को 29 वर्ष बाद मिले सही नाम

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार—– चार लोगों को 29 वर्ष बाद मिले सही नाम

जयपुर———– जयपुर जिले की दूदू तहसील के तहत ग्राम गुढा बैरसल में आयोजित राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार शिविर में बाबू खां, नवाब खां, सराज व सैयद परवेज हकीम के लिए 29 वर्षों बाद राजस्व रिकॉर्ड में अपना सही नाम दर्ज कराने का सुअवसर बन गया।

शिविर में बाबू खां, नवाब खां, सराज व सैयद परवेज हकीम ने प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्री त्रिलोक चन्द मीना के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि वर्षों पूर्व विरासत के नामांतरण में उनके घर पर प्रचलित नाम दर्ज हो गये थे जो वर्तमान में हमारे रिकॉर्ड में दर्ज सही नामों से मेल नही खाते है। इसके कारण हमे काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

इस पर कैम्प प्रभारी ने सुनवाई करते हुए मौके पर मौजूद राजस्व टीम को धारा 88 में प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। शिविर में हाथों हाथ जांच के बाद बाबू खां, नवाब खां, सराज व सैयद परवेज हकीम के सही नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर डिक्री जारी कर दी गई।

इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन चारोंं ने शिविर प्रभारी एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण अभियान का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply