- May 4, 2018
राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार
जयपुर——- राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को राजसमन्द पंचायत समिति अन्तर्गत पड़ासली में शुक्रवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत – न्याय आपके द्वार शिविर का अवलोकन किया।
शिविर में राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने ग्रामीणों को पट्टे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जबकि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक व्यापारी को डिजिटल मर्चेन्ट उपकरण प्रदान किया।
उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद कायम करते हुए राजस्व से संबंधित कामकाज, विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों आदि के बारे में ग्रामीणों से पूछा।
श्री श्रीनिवास ने विभिन्न विभागों के काउन्टर्स पर उपस्थित कार्मिकों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली तथा उन्हें निर्देशित कर इनके माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं व उनसे होने वाले लाभों के बारे में ग्रामीणों को समझाया गया। राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने ग्रामीणों से शिविर में संपादित होने वाले कायोर्ं के बारे में पूछताछ की ।
श्री श्रीनिवास ने ग्रामीणों को शिविर के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे इन शिविरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, पूरा-पूरा लाभ लें तथा अपने से संबंधित अर्से से लंबित कायोर्ं का एक ही छत के नीचे निस्तारण करवा कर राहत पाएं।
उन्होंने मुख्य रूप से उज्ज्वला योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, खाद्य सुरक्षा, श्रमिक कार्ड व श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं, भामाशाह, स्वास्थ्य बीमा योजना, महिला एवं बाल विकास योजनाओं आदि के बारे में ग्रामीणों और इनसे संबंधित राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने पड़ासली शिविर में डिजिटल मर्चेन्ट उपकरण प्रदान किया
राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से व्यापारियों में केशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए जारी किए गए डिजिटल मर्चेन्ट उपकरणों को व्यावसायिक क्षेत्र में नवाचारों और अत्याधुनिक आईटी तकनीक से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और कहा है कि राजस्थान में ग्राम पंचायतों के माध्यम से हो रहा यह अपने आप में बहुत बड़ा कदम है।
श्री वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को राजसमन्द जिले की पड़ासली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार के अन्तर्गत आयोजित शिविर में एक व्यापारी को डिजिटल मर्चेन्ट मशीन प्रदान की और खुशी जाहिर करते हुए व्यापारियों को बधाई दी।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि सन् 2022 तक न्यू एज इण्डिया की दिशा में बढ़ते भारत के लिए यह सम्बल सिद्ध होगा।