- June 5, 2017
राजस्व लोक अदालतः-48 हजार 246 प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर————-राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप कार्यक्रम ‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार के तहत जयपुर जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर उन्हें लाभांवित किया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जिले में गत 8 मई से अब तक आयोजित 404 शिविरों में ग्रामीण जनता के 48 हजार 246 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई है। जिले के उपखण्ड एवं तहसीलों से सम्बंधित इन राजस्व लोक अदालत शिविरों में तहसीलदारों के स्तर पर 43 हजार 329 तथा एसडीएम/एसीएम के स्तर पर 4 हजार 917 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में गत 8 मई से अब तक उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर आयोजित राजस्व लोक अदालतों में 4 हजार 917 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया हैं, इनमें 4229 पुराने एवं 688 नए प्रकरण शामिल है। एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 588 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 576 प्रकरण निस्तारित करते हुए कैम्पों में लोगों को लाभान्वित किया गया है। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 586, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 324, नामांतरण अपील के 75, रास्ते सम्बंधी 112, इजराय के 132, पत्थर गढ़ी के 109 सहित 2408 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
उन्होंने बताया कि तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में जिले में अभियान की शुरूआत से अब तक 43 हजार 329 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है, इनमें एल आर एक्ट 135 के तहत 8 हजार 559, खाता दुरूस्ती के 7 हजार 304 व खाता विभाजन के 2 हजार 355 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा राजस्व नकल प्रदान करने के 11 हजार 517 तथा 13 हजार 122 अन्य प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही की गई। सीमाज्ञान के 382 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है तथा 494 आवेदन भी प्राप्त किए गए। साथ ही नए राजस्व गांवों के लिए 4 आवेदन भी प्राप्त हुए है। खातेदारी से खातेदारी के 22 तथा धारा 251 के 62 प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया है।
श्री महाजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों की प्रगति की सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है, जिले में राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मौके पर लाभांवित करने के लिए सभी कैम्प प्रभारियों एवं उप प्रभारियों को आने वाले दिनों में और अधिक मेहनत के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए है।