• April 10, 2018

राजसन्मद जिले के ग्राम्यांचलों का दौरा—तेज रफ्तार विकासकारी प्रदेश

राजसन्मद जिले के ग्राम्यांचलों का दौरा—तेज रफ्तार विकासकारी प्रदेश

जयपुर——- उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि राज्य सरकार ने जन-जन के उत्थान और हर क्षेत्र के विकास के लिए ढेरों योजनाएं चला रखी हैं और इनके माध्यम से राजस्थान प्रदेश को उन्नत, खुशहाल एवं हर दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए अनथक प्रयास किए जा रहे हैं और इन्हीं का परिणाम है कि आज राजस्थान देश के तेज रफ्तार विकासकारी प्रदेशों में अपनी पहचान बना चुका है। प्रदेश की अनेक योजनाओं का दूसरे राज्यों ने अनुकरण कर अपने यहाँ लागू किया है।

उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के राज्यकर्मियों व विभागों तथा ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से इन योजनाओं की जानकारी पाएं और अपने भले की योजनाओं का लाभ खुद भी लें तथा अपने क्षेत्र के दूसरे जरूरतमन्दों तक भी जानकारी पहुंचाएं। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सेवारत अधिकारियों व राज्यकर्मियों तथा जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी ओर से पहल करते हुए ग्रामीणों तक इन योजनाओं और कार्यक्रमों को पहुंचाएं तथा इसे सेवा कार्य मानकर करें।

श्रीमती ने यह बात राजसमन्द जिले की साकरोदा ग्राम पंचायत के गांवों गच्छालो का गुड़ा, नापेला, गच्छालो की भागल, साकरोदा, कोहलियो की भागल, तारोट, बल्लियों का गुड़ा, भील बस्ती डिंगरिया, ढेड़ाई प्रजापत मोहल्ला सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सघन दौरे में विभिन्न स्थानों पर आयोजित चौपालों व जन सुनवाई में कही।

उच्च शिक्षा मंत्री ने सरकारी योजनाआें और कार्यक्रमों को निचले स्तर तक पहुंचाने और सभी प्रकार के जरूरतमन्द ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए खास प्रयासों का आह्वान किया है। इसके लिए उन्होंने जनसेवाओं से संबंधित सभी लोगों से कहा कि वे योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाएं और सभी को लाभान्वित करते हुए ग्रामीण विकास को और अधिक मजबूती दें।

श्रीमती माहेश्वरी ने गांवों में ग्रामीण चिकास योजनाओं का लाकोर्पण तथा शिलान्यास किया। उन्होेंने बड़ी मोरवड़ में श्मशान, पिपलांत्री खुर्द में महिला स्नानघर एवं सीसी रोड, पिपलांत्री कलां मेंं सीसी रोड एवं पेयजल योजना, आरना में सड़क डामरीकरण कार्य एवं सीसी रोड, टांकों की भागल में पेयजल टंकी, लोहारों की भागल में सीसी रोड तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों एवं प्रार्थना सभा आदि का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी लोक सुविधाओं के बारे में कई घोषणाएं भी की।

उच्च शिक्षा मंत्री ने राजसमन्द जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सघन दौरे में जगह-जगह ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निस्तारण की कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्रों में विकास की सभी जरूरतों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

इस दौरान क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और कहा कि श्रीमती माहेश्वरी के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में अपूर्व विकास का दौर जारी है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply