• November 20, 2014

राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें

राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें

जयपुर – अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पूर्व एवं आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री एच.एम.ढाका ने कहा कि नगर निगम चुनाव 2014 के दौरान एवं मतदान दिवस 22 नवम्बर 2014 को राजनैतिक दलों एंव अभ्यर्थियों द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में आचार संहिता की पालना अक्षरश: सुनिश्चित करें।

आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री ढ़ाका बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों तथा उनके मतदान एवं मतगणना अभिकर्ताओंं को चुनाव संबंधी आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा बस ट्रक, मिनीबस और मेटाडोर वाहनों का उपयोग पूर्णत: निषिद्घ रहेगा।

नगर निगम के किसी सदस्य के चुनाव में अधिकतम दो वाहनों का उपयोग किया जा सकेगा। वाहन का उपयोग करने से पूर्व अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा वाहन संख्या एवं उसका प्रकार तथा वाहन चालक के नाम व पते की लिखित जानकारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को कम से कम 24 घंटे पूर्व देनी होगी। तीन से अधिक मोटर साईकिलों या स्कूटरों की रैली या काफिला नहीं निकाला जा सकेगा। मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व अर्थात् 20 नवम्बर 2014 को सायं 6 बजे के बाद रैली या काफिला पूर्णतया निषिद्घ रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को वाहन के उपयोग के लिए लिखित अनुमति रिटर्निंग अधिकारी से लेनी होगी।

उन्होंने बताया कि लाउड स्पीकर का उपयोग प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व संबंधित सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति से किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान बूथ के भवन के 200 मीटर परिधि क्षेत्र के पोस्टर एवं बैनर नहीं लगाये जा सकेंगे। उन्होंने आचार संहिता के अन्य प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण में चुनाव व्यय जांच प्रकोष्ठ प्रभारी श्री बी.एल.यादव, मतगणना प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री पारसचंद जैन ने चुनाव व्यय जाचं एवं मतगणना व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी श्री विनोद पुरोहित ने चुनाव प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों की शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री देवेन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी, मतदान व मतगणना अभिकर्ता उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply