• October 18, 2018

राजगढ़ जिले में 7 लाख की शराब जब्त *** 8 लाख 76 हजार 234 प्रकरण

राजगढ़ जिले में 7 लाख की शराब जब्त *** 8 लाख 76 हजार 234 प्रकरण

मध्यप्रदेश—- राजगढ़ जिले के ग्राम गुलखेड़ी में प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के कारोबार के विरूद्ध छापामार कार्रवाई कर 212 पेटी अंग्रेजी और 68 पेटी देशी शराब जब्त की गई। जब्त की गई इस मदिरा का मूल्य लगभग 7 लाख रूपये आंका गया है।

जब्त की गई यह शराब पंजाब,हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में विक्रय के लिए अधिकृत है। विनिर्माण ईकाइयों को नोटिस देकर जानकारी प्राप्त की जा रही है। छापों में जब्त की गई मदिरा ग्वालियर, बड़वाह, भोपाल आदि की विनिर्माण ईकाइयों द्वारा निर्मित होना पाया गया है।

विगत दिवस राजगढ़ के सारंगपुर, पचोर, ईट भटटों पर भी कार्यवाही की गई जिसमें 8 हजार रूपये मूल्य की कुल 50 लीटर हाथभटटी मदिरा एवं 75 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

****संपत्ति विरूपण के 8 लाख 76 हजार 234 प्रकरण दर्ज****

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये 855 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं और 1 लाख 49 हजार 15 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। इसी दौरान 11 हजार 590 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं और 24 हजार 750 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 8 लाख 76 हजार 234 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 6 लाख 99 हजार 41 प्रकरण और निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 1 लाख 77 हजार 193 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

पंजीबद्ध प्रकरणों में शासकीय संपत्ति के 6 लाख 88 हजार 699 प्रकरणों में तथा निजी संपत्ति के 1 लाख 60 हजार 97 प्रकरणों में, इस तरह कुल 8 लाख 48 हजार 796 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी। इस अवधि में वाहनों के दुरूपयोग पर 3 हजार 712 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply