• January 16, 2016

राजगढ़ क्षेत्र ” आपणी योजना का पानी”-चिकित्सा मंत्री

राजगढ़ क्षेत्र ” आपणी योजना का पानी”-चिकित्सा मंत्री

जयपुर -चूरू जिले के प्रभारी मंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को चूरू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में पेयजल योजनाओं से संबंधित विभागीय परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने चूरू जिले में ड्राईवाटर स्रोतों के दुरुस्तीकरण के प्रस्ताव बनाने, लीकेज पाईप लाईन दुरुस्त करने, पेयजल आपूर्ति एजेन्सीज को पाबंद करने, तैयार ट्यूबवैल को विद्युत कनेक्शन से जोड़कर शुरू करने तथा चूरू शहर में सीवरेज का स्थाई समाधान करने के लिए पेयजल अभियंताओं को निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल अभियंता को चूरू शहर में तैयार पेयजल टंकियों का विधुत कनेक्शन कर पेयजल आपूर्ति कार्य को प्राथमिकता से करने तथा रतननगर कस्बे में आपणी योजना का पानी सप्लाई करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरुद्घ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में वाटर मैनेजमेंट को दुरुस्त करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी) श्री जे.सी.मोहंती ने जिले की पेयजल व्यवस्था एवं पेयजल समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए बताया कि आपणी योजना के तहत बूंगी-राजगढ पेयजल योजनान्तर्गत राजगढ़ कस्बा एवं 55 गांवों में 31 मार्च 2016 से आपणी योजना का पेयजल मुहैया करवा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि रतनगढ-सुजानगढ वृहद पेयजल परियोजना से वर्तमान में सुजानगढ़ एवं छापर क्षेत्र को नहरी जल उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा योजनान्तर्गत दिसम्बर 2016 तक समस्त क्षेत्र को योजना का पूर्ण लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर की अनुमति के बिना पेयजल विभाग का कोई अधिकारी व कार्मिक मुख्यालय न छोड़े।
बैठक में सुजानगढ़ विधायक श्री खेमाराम मेघवाल ने सुजानगढ़ क्षेत्र में ट्यूबवैल, हैण्डपम्प निर्माण एवं आरओ प्लांट स्थापित करने की आवश्यकता जाहिर की। सरदारशहर के पूर्व विधायक श्री अशोक पींचा ने सरदारशहर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या का समाधान करने पर जोर दिया।
बैठक में जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अर्चना सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बारहठ, विधायक श्री जयनारायण पूनिया, प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजपाल सिंह, पेयजल अभियंता, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निलम्बन –
बैठक में प्रमुख शासन सचिव (जलदाय) जे.सी. मोहंती ने तारानगर के सहायक अभियंता (पेयजल) हजारीराम द्वारा साहवा फिल्टर प्लांट की समय पर साफ-सफाई के प्रति लापरवाही बरतने पर निलम्बन के आदेश दिये।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply