• June 18, 2018

राजकीय उच्च विद्यालय व डा.अंबेडकर भवन का हुआ शिलान्यास

राजकीय उच्च विद्यालय व डा.अंबेडकर भवन का हुआ शिलान्यास

बहादुरगढ़———— गांव जाखौदा में विधायक नरेश कौशिक, हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर.जोवल व रोहतक मंडल आयुक्त पंकज यादव ने संयुक्त रूप से गांव के राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया वहीं गांव में डा.भीमराव अंबेडकर भवन की भी आधारशिला रखते हुए निर्माण कार्य का आगाज किया।
Capture
विकास योजनाओं का शुभारंभ करने गांव में पहुंचे अतिथिगण का ग्रामीणों की ओर से खुली जीप में बैठा कर भव्य ढंग से स्वागत किया और कार्यक्रम में मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सुशील सारवान ने स्वागत किया।

विधायक नरेश कौशिक, एसीएस आर.आर.जोवल व मंडल आयुक्त पंकज यादव ने गांव के स्कूल प्रांगण में करीब 3.60 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले नए स्कूल भवन का शिलान्यास किया तथा करीब 38 लाख रूपए की लागत से गांव में डा.भीमराव अंबेडकर भवन की भी आधारशिला गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में रखी गई।

स्कूल प्रांगण में पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। गांव के सरपंच जगबीर सिंह ने ग्राम पंचायत की ओर से मांगे भी रखी जिसे विधायक व अन्य अधिकारीगण ने पूरा करवाने का विश्वास दिलाया।

जनप्रतिनिधित्व का दायित्व बखूबी संभाल रहा हूं : विधायक

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग में बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव का दायित्व गांव के बेटे आर.आर.जोवल द्वारा संभाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलका विकास की ओर उन्मुख हो रहा है और मैट्रो, केएमपी जैसे बड़े प्रोजेक्ट विकास की धुरी बनने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से गांव के इस पुराने स्कूल भवन के स्थान पर नया भवन बनाने की मांग की गई थी जिसे पूरा करते हुए सरकार की ओर से स्कूल भवन के लिए ग्रांट मंजूर करवाई गई और आज शिलान्यास करते हुए स्कूल भवन को नया स्वरूप देने की सार्थक पहल हुई है।

शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार जरूरी : जोवल

अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर.जोवल ने कहा कि शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए तो गांव जाखौदा में सभी सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से बच्चों व युवा शक्ति को पढऩे के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के बलबूते आगे बढ़ा जा सकता है और विकासात्मक बदलाव में शैक्षणिक उत्थान बहुत सहयोगी है। उन्होंने कहा कि वे बहादुरगढ़ ब्लाक के विकास में अपना पूरा योगदान प्रशासनिक रूप से तो दे ही रहें हैं वहीं सामाजिक सद्भाव के रूप में भी जो भी कार्य उन्हें ग्रामीणों की ओर से सौंपा जाता है उसे पूरा करने में वे लग जाते हैं।

आगे बढऩे का रास्ता विकसित करती है शिक्षा : आयुक्त

कार्यक्रम में रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज शिक्षा का प्रचार प्रसार जीवन में आगे बढऩे के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगे बढऩे के लिए शिक्षा ही एक ऐसा मूल मंत्र है जो हमें जहां सभ्य नागरिक बनाता है वहीं विकासात्मक सोच का सृजन भी कराता है।

उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि आपके गांव ने प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं और अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जोवल जैसे अधिकारी न केवल गांव के युवाओं के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र व जिले के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ऐसी महान शख्सियत एक आदर्श हैं जो न केवल पूरे प्रदेश की सोच रखते हैं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए समाज में जीवन की सार्थकता का भी उदाहरण पेश कर रहे हैं। उन्होंने श्री जोवल व विधायक कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज गांव के लोगों के बीच उन्हें जो मान-सम्मान दिया गया है वह उनके लिए सदैव यादगार रहेगा।

इस मौके पर एडीसी सुशील सारवान, एएसपी शशांक सावन, एसडीएम जगनिवास, पूर्व राजदूत आजाद सिंह तूर, एक्सईएन पीडब्लूडी के.एस.पठानिया, डीईओ सतबीर सिवाच, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, पंचायती राज विभाग के एक्सईएन यूनुस खान, सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया, बीडीपीओ रामफल, एसडीओ वी.के.शर्मा, एसडीओ एस.के.दहिया, भाजपा नेता धर्मवीर वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply