‘रहम दिल कातिल’

‘रहम दिल कातिल’

मुंबई (संजय शर्मा राज)———‘सिल्वर नाइन मूवीस’ के बैनर तले बन रही रोमांटिक,सोशल थ्रिलर फिल्म,’रहमदिल कातिल’ का आइटम सांग फेमस गायिका इंद्रायणी की आवाज में गाने की रिकॉर्डिंग रविवार १८ मार्च २०१८ को अँधेरी के चार बंगला के ए बी साउंड रिकॉर्डिंग स्टुडिओं में बड़े भव्य और शानदार तरीके से शुरू हुआ।इस फिल्म के निर्माता मुकेश मल्होत्रा है और निर्देशक संदीप कुमार है।
1
गीतकार सानी असलम के लिखे आइटम गीत ‘सेल्फी तुम मेरी लेलो……’ को संगीतकार राजा अली के संगीत निर्देशन में गायिका इंद्रायणी की मधुर आवाज में रिकॉर्ड हुआ। जोकि आज चल रहे सेल्फी के ऊपर लिखा गया है और लोगों को बहुत पसंद आएगा।

निर्माता मुकेश मल्होत्रा और निर्देशक संदीप कुमार ने इससे पहले संगीतमय रोमांटिक फिल्म,’आखरी सौदा – दी लास्ट डील’ का निर्माण किया था, इन दोनों की यह दूसरी फिल्म है। इसमें काफी टैलेंटेड यंग लड़के सिकंदर खान को बतौर हीरो ब्रेक दिया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजस्थान के अजमेर,पुष्कर इत्यादि में हुई है।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार मुग्धा गोडसे,सिकंदर खान,शाहबाज़ खान, राजदीप, वैभव माथुर,जुबेर के खान,अनु प्रिया,श्वेता भंडारी, स्मिता दुबे,मिलिंद जोशी,अंजना नाथन,सतीश शर्मा,आशीष भाई,जॉनी निर्मल और असरानी इत्यादि है।

फिल्म के निर्माण में अर्जुन व्यास,अखिलेश पांडे और अदिल खान का पूरा सहयोग मिला।फ़िल्म के संगीतकार राजा अली व प्रदीप कुमार, कैमरामैन राजेंद्र शर्मा तथा प्रोडक्शन डिज़ाइनर भुवन सिंह है। इसके एक और रोमांटिक गाने की रेकॉर्डिंग भी सना रिकॉडिंग स्टूडियो में मशहूर गायक कुमार शानू की आवाज में भी किया गया। यह फिल्म अस्सी प्रतिशत पूरी हो गयी है।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply