• April 13, 2018

रबी की फसल की सरकारी खरीद का जायजा — अतिरिक्त मुख्य सचिव

रबी की फसल की सरकारी खरीद का जायजा — अतिरिक्त मुख्य सचिव

झज्जर—- हरियाणा सरकार में परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस)आर आर जोवल ने जिला में हो रही रबी की फसल की सरकारी खरीद का जायजा लिया।

 अतिरिक्त मुख्य सचिव आर आर जोवल झज्जर व उपायुक्त सोनल गोयल व अन्य अधिकारी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव आर आर जोवल झज्जर व उपायुक्त सोनल गोयल व अन्य अधिकारी।

एसीएस ने मंडी में आढ़तियों, ट्रांसपोट्रर, खरीद व भंडारण अधिकारियों से खरीद प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर जिला में रबी की फसल की सरकारी खरीद के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं ताकि किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक लाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि आसौदा, बहादुरगढ़, बेरी, छारा, ढाकला, झज्जर, माजरा डी, और मातनहेल में गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है। सरसों की सरकारी खरीद झज्जर व मातनहेल में गांव वाइज रोस्टर प्रणाली से की जा रही है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जोवल ने खरीद केंद्रों पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखने और स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने, गेहूं को ढककर रखने, बारदाने की उचित मात्रा में व्यवस्था रखने, मापतोल मशीनों की निरंतर निगरानी रखने और समय पर पेमेंट करने के निर्देश मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को दिए।

*** खरीद एजेंसी के अधिकारी और आढ़ती किसानों को जागरूक करें कि वे साफ व निर्धारित मात्रा से ज्यादा नमी वाला अनाज मंडी में न लेकर आएं।*****

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने भंडारण व ट्रांसपोट्रर को निर्देश देते हुए कहा कि खरीद केंद्र से गोदाम तक गेहूं पंहुचाने में कम से कम समय लगना चाहिए ताकि खरीद केंद्र पर ठीक से व्यवस्था बनी रहे।

उन्होंने हैफेड व हरियाणा वेयर हाउस के अधिकारियों को अतिरिक्त समय में कार्य करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने बताया कि वीरवार तक जिला के सभी खरीद केंद्रों पर 59 हजार 801 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है और 13 हजार 681 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। प्रतिदिन 15 हजार बैगों के उठान का प्रावधान है जबकि पिछले दो दिन से प्रतिदिन 25 हजार बैगों का उठान किया जा रहा है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किसानों व आढ़तियों से कहा कि सरकार किसान हितैषी फैसले ले रही है। सरसों की खरीद के लिए खादय एवं आपूर्ति विभाग को भी अधिकृत कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला झज्जर में रबी फसल उत्पाद की सरकारी खरीद से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उनके मोबाइल नंबर 9988022200 और उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय के नंबर 0172-2740851 पर संपर्क कर सकते हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने झज्जर अनाज मंडी के बाद बहादुरगढ़ अनाज मंडी में सरकारी खरीद व्यवस्था जांची और अधिकारियों को मौके पर ही खरीद व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।

एसीएस श्री जोवल के साथ उपायुक्त सोनल गोयल,एएसपी शंशाक कुमार सावन, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास , एसडीएम झज्जर रोहित यादव, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, हैफेड के डीएम एसके चौधरी डीएफएससी अशोक शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply