- April 30, 2019
यौन उत्पीड़न — इन हाउस इंक्वायरी पैनल के सामने बयान दर्ज
नई दिल्ली ——– चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली महिला सोमवार को इन हाउस इंक्वायरी पैनल के सामने पेश हुई और उसने अपना बयान दर्ज कराया.
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर सहायक के तौर पर काम करने वाली एक महिला ने गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
गोगोई मंगलवार को दूसरी बार जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय पैनल के सामने पेश होंगे.
सीजेआई 26 अप्रैल को पहली बार पैनल के समक्ष पेश हुए थे.
यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे पैनल में दो महिला जज, जस्टिस इंदु मल्होत्रा और इंदिरा बनर्जी शामिल हैं. वे इन कैमरा जांच कर रही हैं. शीर्ष अदालत के एक सूत्र के अनुसार, सुनवाई के दौरान केवल आरोप लगाने वाली महिला मौजूद थी. शिकायतकर्ता को उसके वकील के साथ जाने की भी अनुमति नहीं है. सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुनवाई तीन घंटे तक चली, जिसमें महिला ने अपना बयान दर्ज कराया.