- August 20, 2018
यौन उत्पीडऩ करने वालों का सभी सरकारी सुविधाएं बंद, – उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया
करनाल ———— उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार न्यायालय में महिलाओं व बच्चों के साथ यौन उत्पीडऩ से संबंधी अपराध घोषित होने पर संबंधित व्यक्ति का सशस्त्र लाईसेंस, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन व छात्रवृति तथा शिक्षा विभाग द्वारा दिए जाने वाले वजीफे बंद किए जाएंगे।
उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय विभागीय कोर्डिनेशन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के प्रति उत्पीडऩ को रोकने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि महिलाओं एवं बच्चों के साथ यौन उत्पीडऩ संबंधित मामलों में कोर्ट ने अपराधी घोषित किया हो तथा व्यक्ति पर धारा 304बी, 376, 376/511, 354ए, 354बी, 354डी, 509, 326ए/बी, 370, 370ए, पोस्को एक्ट में केस रजिस्ट्रड हो तो ऐसे व्यक्ति के सशस्त्र लाईसेंस, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन व छात्रवृति तथा शिक्षा विभाग द्वारा दिए जाने वाले वजीफे बंद कर दिए जाएंगे।
उन्होंने एडीए को निर्देश दिए कि कोर्ट से जो भी ऐसे मामले रजिस्ट्रड हों उसकी रिपोर्ट जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा प्रिंसिपल राजकीय कॉलेज का जरूर दें ताकि संबंधित अपनी कार्यवाही पूरी कर सकें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आदेश लागू करने के निर्देश दिए।
***************************************************************
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए चलाये विशेष अभियान, गांव में नाटकों के माध्यम से करे प्रचार
**********************************************************
उपायुक्त ने बैठक में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जिले में गांव स्तर पर प्रचार करें।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाटक मंडली के तहत विशेष प्रचार अभियान चलाएं ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके।
********* आयुष्मान हैल्थ मिशन ******
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि भारत सरकार की आयुष्मान हैल्थ मिशन गरीब परिवारों के लिए एक बेहतरीन योजना है।
इस योजना के तहत बीपीएल, नॉन बीपीएल, जो गरीब व्यक्ति हैं उनका सर्वे करके इस योजना के तहत कार्ड बनवाया जाएगा और उनका 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा।
स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों को चयन किया गया है, पॉयलट प्रोजैक्ट के रूप में करनाल में यह योजना 15 अगस्त से शुरू हो गई है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 आयुष्मान मित्र का चयन किया गया है जोकि इस योजना का लाभ देने में मरीज के सहयोगी रहेंगे।
इस योजना में शामिल व्यक्ति को कैशलेस लाभ दिया जाएगा।