• August 27, 2018

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही मंजूर नहीं: विनय सिंह

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही मंजूर नहीं: विनय सिंह

-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सक्षम, अंत्योदय सरल केंद्र की प्रगति रिपोर्ट
*******************************************************

सोनीपत—–उपायुक्त विनय सिंह ने कहा कि लोगों के हित के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन को सभी विभाग गंभीरता से लागू करें।

प्रत्येक योजना की समय-समय पर समीक्षा करें ताकि आम जनता को उन योजनाओं का फायदा मिल सके। श्री विनय सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेस हाल में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

उपायुक्त ने सबसे पहले बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा की और कहा कि जिला ने इस अभियान के तहत बेहतरीन काम किया है और सबसे ज्यादा अंतरराज्जीय रेड की हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने डिप्टी सीएमओ डा. आदर्श शर्मा व जिला न्यायवादी को निर्देश दिए कि इन मामलों की मजबूती से अदालत में पैरवी करें ताकि आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके।

इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि विभाग द्वारा कुंडली व खानपुर में दो दवा की दुकानों को प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर सील कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के मामलों पर दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

मीटिंग में पास्को एक्ट के विभिन्न मामलों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि एक्ट के तहत दर्ज मामलों में सख्ती से अपना पक्ष अदालत में रखें ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।

मीटिंग में उपायुक्त ने सोशल मीडिया ग्रीवेंसेस ट्रैकर सिस्टम की समीक्षा की और कहा कि यहां जो भी शिकायतें मिलती हैं उनका समाधान समयबद्ध ढंग से करें और उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।

इसके साथ ही आईटीआई के प्राचार्य को निर्देश दिए कि एप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत तय किए गए लक्ष्य को समय से पूरा करें ताकि सभी युवाओं को बेहतर अवसर मिल सके। उपायुक्त ने मीटिंग में सक्षम हरियाणा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा यह बच्चों की शिक्षा से जुड़ी बेहतरीन योजना है।

इस पर जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह शर्मा ने बताया कि खरखौदा व मुडलाना ब्लाक में योजना के तहत बेहतरीन कार्य हुए हैं और 14 या 15 सितंबर को इनकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। मीटिंग में स्ट्रे कैटल को लेकर भी नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पशुओं को जल्द से जल्द नंदीशाला में शिफ्ट किए जाएं।

मीटिंग में हरपथ, पर्यावरण और स्वच्छता सर्वेक्षण, सरल, अंत्योदय सरल, पब्लिक लाईब्रेरी और सडक़ सुरक्षा विषयों की भी समीक्षा की गई।

मीटिंग में एएसपी राजीव देशवाल, सीटीएम सुरेंद्र दून, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply