• April 26, 2019

यूट्यूब चैनल की विशेष मोनिटरिंग : —सामान्य पर्यवेक्षक जय सिंह

यूट्यूब चैनल की विशेष मोनिटरिंग : —सामान्य पर्यवेक्षक जय सिंह

झज्जर—- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक जय सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए। किसी भी रूप से नियमों की अवहेलना करने वालों पर

कार्रवाई संबंधित एआरओ की ओर से तत्परता से हो । चुनाव पर्यवेक्षक शुक्रवार को झज्जर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून तथा जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक उपरांत चुनाव पर्यवेक्षक ने कंट्रोल रूम, काउटिंग सेंटर, एमसीएमसी रूम सहित स्ट्रोंग रूम का भी निरीक्षण किया।

सामान्य पर्यवेक्षक जयसिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर पहलू पर निर्वाचन आयोग की ओर से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दृष्टिïगत डिस्ट्रिक एक् शन प्लान व सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया गया है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान भी की जा चुकी है। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कोई भी व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग के एनजीएस पोर्टल व सी-विजिल मोबाइल एप पर कर सकता है। सी-विजिल एप दर्ज शिकायत का निपटारा 100 मिनट में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी दल अथवा उम्मीदवार प्रिंट मीडिया अथवा इलेक्ट्रोनिक मीडिया में विज्ञापन देना चाहता है तो इसके लिए उसे एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

यूट्यूब चैनल की विशेष मोनिटरिंग :

चुनाव पर्यवेक्षक जय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए कि किसी भी रूप से जन भावनाओं को तोडऩे, भडकाऊ भाषण की प्रस्तुति, भाईचारा बिगाडऩे अथवा पार्टी विशेष से संबंधित माहौल दिखाने वाले यू ट्यूब चैनल, विडियो अथवा अन्य प्रचार सामग्री पर पूरी तरह से रोक है। ऐसे में ऐसी गतिविधियों पर विशेष मोनिटरिंग की जाए ताकि चुनाव आचार संहिता की पालना बेहतर ढंग से सुनिश्चित हो।

उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्रों के एआरओज को कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में सरकारी भवनों, सरकारी संपत्ति पर कोई प्रचार सामग्री न लगी हो। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में दिव्यांग वोटर्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रयास रहेगा कि सभी दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें।

उन्होंने कहा कि सभी एआरओ यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी पार्टी की ओर से आयोजित रोड शो व जनसभा की पूरी मोनिटरिंग विडियोग्राफी के माध्यम से कवर की जाए और यदि चुनाव आचार संहिता का किसी पार्टी द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो तत्परता से संबंध्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन न हो इसके लिए झज्जर जिले में फ्लाईंग स्कवेड टीमों का गठन किया गया है। विडियो व स्टेटिकल सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में वीडियो व्यूइंग टीम भी लगाई गई है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सेक्टर सुपरवाइजर भी तैनात किए गए हैं। प्रवर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। नाके लगाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मोनिटरिंग की जा रही है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।

स्ट्रांग रूम के साथ ही किया शहर का निरीक्षण :

चुनाव पर्यवेक्षक जय सिंह ने झज्जर एआरओ के साथ राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम से संबंध्धित हर पहलू पर पूरी बारिकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने झज्जर शहर का भी निरीक्षण करते हुए सरकारी पोल पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर के साथ ही अन्य प्रचार सामग्री को भी तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता की पालना करते हुए नियमित मोनिटरिंग भी की जाए।

इस मौके पर एसडीएम बेरी डा.राहुल नरवाल, एसडीएम बादली जगनिवास, एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण कुमार पावरिया, एसडीएम झज्जर शिखा व सीटीएम अश्विनी कुमार मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply