• December 1, 2015

युवा शक्ति ही विकास का आधार -शिक्षा राज्य मंत्री

युवा शक्ति ही विकास का आधार -शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर – जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि युवा शक्ति वायु के समान होती है। जो विकास और बदलाव का आधार बनती है। युवा अपनी इस शक्ति और ऊर्जा को पहचाने और देश की तरक्की का आधार बनें। युवा शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सह शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेलकूद के माध्यम से अपना विकास करें।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर में सोमवार को जवाहर रंगमंच पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्ग की प्रतिभा के निखार के लिए यह आवश्यक है कि शिक्षा के साथ-साथ ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का भी बराबर योगदान रहे। लोकनृत्य, गायन एवं इसी तरह की अन्य गतिविधियां युवाओं की प्रतिभा के निखार के लिए जरूरी है।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति वायु की प्रतीक है। वायु अपनी गति के लिए जानी जाती है। युवा भी वायु की गति से आगे बढं़े और देश की तरक्की में भागीदार बनें। अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित किया गया है। यह स्मार्ट तब बनेगा जब यहां के युवा स्मार्ट बनेंगे। अजमेर के युवा पढ़ाई के साथ ही सह शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अग्रणी बनें।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विद्यार्थियों एवं युवाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। युवा महोत्सव में ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता इन्ही प्रयासों की एक कड़ी है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दो सालों में 5.50 लाख बालिकाओं को निशुल्क साईकिल वितरित की गई है। इस साल 40 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। इसी तरह निशुल्क पुस्तकों, आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिड डे मील भी दिया जा रहा है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के इन प्रयासों में आमजन भी सक्रिय सहयोग करें। हम यह संकल्प लें कि प्रदेश का कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। उन्होंने समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी कमलेश यादव एवं नेहरू युवा केन्द्र के एस.एस.जोशी भी उपस्थित थे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply