युवा आबादी तक वित्‍तीय पहुंच: तीन दिन का अंतर्राष्‍ट्रीय क्रॉस क्षेत्रीय सम्‍मेलन

युवा आबादी तक वित्‍तीय पहुंच: तीन दिन का अंतर्राष्‍ट्रीय क्रॉस क्षेत्रीय सम्‍मेलन

नई दिल्ली  –  वित्‍त मंत्रालय युवा आबादी तक वित्‍तीय पहुंच बढ़ाने के बारे में यहां तीन दिन का एक अंतर्राष्‍ट्रीय क्रॉस क्षेत्रीय सम्‍मेलन, 2014 का आयोजन कर रहा है। इसका आयोजन वर्ल्‍ड सेविंग्स रिटेल बैंकिंग इंस्‍टीट्यूट (डब्‍ल्‍यूएसबीआई, ब्रूसेल्‍स) के सहयोग से 28-30 अक्‍टूबर, 2014 तक किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का उद्घाटन व्‍यय सचिव श्री आर.पी. वाटल कल यहां करेंगे। बजट डिवीजन (नागपुर स्‍थित मुख्‍यालय और देश भर में 10 क्षेत्रीय केंद्र) से संबद्ध कार्यालय, राष्‍ट्रीय बचत संस्‍थान डब्‍ल्‍यूएसबीआई के साथ इस सम्‍मेलन में सह मेजबानी करेगा।

अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय ने और 1924 में मिलान, ईटली में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय बचत कांग्रेस के दौरान लिए गए फैसले के अनुसार सार्वजनिक बचत का महत्‍व महसूस किया गया। इसी समय इंटरनेशनल सेविंग्‍स बैंक इंस्‍टीट्यूट अस्तित्‍व में आया जो अब वर्ल्‍ड सेविंग्‍स एंड रिटेल बैंक इंस्‍टीट्यूट के नाम से जाना जाता है। डब्‍ल्‍यूएसबीआई बचत और रि‍टेल बैंकों की शीर्ष संस्‍था है जिसके दुनिया के 78 देशों में 109 सदस्‍य हैं। यह संस्‍थान बचत को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है और विभिन्‍न सम्‍मेलनों, कार्यशालाओं, सेमिनारों का आयोजन करता है, जिनमें सदस्‍य देशों में उपलब्‍ध उत्‍पादों और सेवाओं के बारे में अनुभवों और सूचना का आदान-प्रदान किया जाता है।

क्रॉस क्षेत्रीय सम्‍मेलन जीवन के विभिन्‍न चरणों में युवाओं, उनकी आमदनी और बचत जरूरतों और युवाओं को बचत के लिए प्रेरित करने में वित्‍तीय शिक्षा की भूमिका को परिभाषित करेगा।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply