• January 19, 2019

युवाओं को रोजगार ही सरकार की प्राथमिकता—–राज्यमंत्री तकनीकी शिक्षा डॉ सुभाष गर्ग

युवाओं को रोजगार ही सरकार की प्राथमिकता—–राज्यमंत्री तकनीकी शिक्षा डॉ सुभाष गर्ग

जयपुर———सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के तहत संचालित राजस्थान राज्य स्तरीय प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा भवन, सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस झालाना डूॅगरी जयपुर में सैंकडों अभ्यर्थियों के प्लेसमेंट के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।

निदेशक सी0 ई0 जी0 संदीप कुमार ने बताया कि एशियन पेंट्स लिमिटेड द्वारा लगभग एक हजार योग्य तकनीकी अभ्यर्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को शनिवार, 19 जनवरी को साक्षात्कार व गु्रप डिस्कशन द्वारा अंतिम रूप से चयनित कर साढे 4 से 5 लाख रूपये वार्षिक वेतन पर नियोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्यमंत्री तकनीकी शिक्षा डॉ सुभाष गर्ग ने पदभार ग्रहण करते ही विगत 28 दिसंबर व 02 जनवरी को समीक्षा बैठक में सी0 ई0 जी0 व तकनीकी शिक्षा विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए थे, कि तकनीकी कुशल युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार दिलाने की दिशा में अविलंब सार्थक व प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसी की अनुपालना में ये प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की गई है, जो समय-समय पर की जाती रहेगी और योग्य युवा जॉब सिकर्स को रोजगार पाने में मददगार बनेगी।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…
ट्रम्प की विजय और भारत

ट्रम्प की विजय और भारत

सुरेश हिंदुस्तानी ——–अमेरिका में रिपब्लिकल पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद अब यह तय हो गया…

Leave a Reply