• February 18, 2018

युवाओं की राष्ट्र के विकास में महती भूमिका

युवाओं की राष्ट्र के विकास में महती भूमिका

जयपुर—— सामान्य प्रशासन मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि राज्य सरकार के अभिनव प्रयासों से प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर है।

श्री भडाना आज अलवर जिले के टपूकडा में स्थित एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कहा कि ऎसा आदर्श स्थापित करके जाएं कि आने वाले छात्र भविष्य में मिसाल देवें।

उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ हम सबको अपने कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियाें से परिजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए समर्पण के साथ अध्ययन करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित अंग्रेजी के अध्ययन के साथ अपनी संस्कृति और संस्कारों का अनुशीलन करें।

तिजारा विधायक श्री मामन सिंह यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवाओं से कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य युवाओं के पुरूषार्थ पर निर्भर रहता हैं इसलिए देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए युवा संकल्पबद्ध होकर अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है इसलिए पूर्ण निष्ठा के साथ मेहनत करें।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री रमेश चंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply