• May 24, 2019

यह काम के आधार पर देष की जनता से मिला जनादेष है:- मुख्यमंत्री

यह काम के आधार पर देष की जनता से मिला   जनादेष है:- मुख्यमंत्री

पटना—–:- लोकसभा चुनाव 2019 में एन0डी0ए0 की प्रचण्ड जीत पर मुख्यमंत्री श्री
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम के आधार पर देष की जनता से मिला जनादेष है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने देश की जनता और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
को धन्यवाद देते हुये कहा कि मतदाताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के काम को आधार मानकर अपना मैनडेट दिया है इसलिए हमलोगों की जिम्मेवारी अपने काम के प्रति और जनता के प्रति काफी बढ़ गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरे ऊपर क्या-क्या नहीं कहा गया,
तरह-तरह का नामकरण किया गया, बावजूद इसके मैंने प्रतिक्रिया देना मुनासिब नहीं समझा लेकिन अब जनता ने अपना मत प्रकट कर वैसे लोगों को करारा जबाब दे दिया है। उन्हानें कहा कि बिहार के लोगों ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है कि उनकी क्या भावना है। जनता के मत को देखने के बाद ऐसे लोगों को सबक लेनी चाहिए कि समाज में कटुता पैदा करने वाले को लोगों ने नकार दिया है. उन्होने कहा कि समाज में प्रेम और सौहार्द्र का भाव कायम रहे, जनमत इसी पक्ष में आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में हमलोगों ने जनता से केंद्र सरकार के काम और विगत 13 वर्षाें से बिहार की सेवा के आधार पर समर्थन देने की अपील की थी। मतदाताओं ने प्रचंड समर्थन देकर काम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सिद्ध कर दिया है।

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग ——–?

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार जैसे राज्यों को विकसित बनाने के लिए विशेष पहल करने की आवश्यकता है। हम विकास की और बढ़ रहे हैं लेकिन पिछड़ेपन से अब तक निकलने में कामयाब हुए हैं या नहीं, यह कह नहीं सकते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को विकसित राज्य में उत्क्रमित करने की दिशा में विशेष पहल करने का सुझाव हमने दिया है। मुझे उम्मीद है कि नई सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान देगी।

उन्होंने कहा कि धारा 370 के मसले पर हम पार्टी का स्टैण्ड पहले ही क्लियर कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी भी सूरत में क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगें ।

उन्हाने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार का काफी सहयोग मिला है। काम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, जबकि कुछ लोग तरह-तरह की बातें करने में विश्वास रखते हैं।

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम ——?

मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 मई को दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई थी। बिहार में कानून का राज कायम रहेगा और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हो रही है। हमलोग किसी को न फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं। उन्हानें कहा कि हमलोगों ने हर तबके और हर इलाके का विकास किया है, किसी की भी उपेक्षा नहीं की है।

बिहार में जो तबका हाशिये पर था, उसे विकास की मुख्यधारा में लाने का हरसंभव प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार नियत समय पर ही चुनाव होंगे।

प्रचंड जनादेश के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम के आधार पर जनता का
इफेक्ट है। जब काम को जनता मान्यता देगी तो इसी प्रकार के परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स को चलाने की जो कोशिश हो रही है, उसे जनता ने नकार दिया है और अब नतीजा सबके सामने है।

हालांकि कास्ट फैक्टर को डिनाई नहीं किया जा सकता है लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि काम के आगे कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स नहीं चलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार का भवन, पुल-पुलिया और सड़कों के निर्माण के
वक्त उसकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर काम आगे बढ़ेें, इसके लिए हम लोग पहले ही निर्णय ले लिया है ताकि एप्रोच रोड, फरनिशिंग, लेब्रोरेट्री या अन्य जरूरी काम निर्माण के वक्त ही पूरा किया जा सके।

उन्हानें कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, हर घर तक नाली-गली का निर्माण आदि की दिशा में काम बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहा है.तकनीकी षिक्षा एवं उच्च षिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए भी काफी प्रयास किया गया है और वह निरंतर आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर
यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, कृषि मंत्री डॉ0 प्रेम कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एर्वं

सांसद श्री नित्यानंद राय, विधान पाषद श्री अषोक चौधरी, विधायक श्री संजीव चौरसिया, विधान पार्षद श्री संजय सिंह उर्फ गांधी जी सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply