• December 15, 2018

मोटरवाहन दुर्घटना दावा अधिकरण

मोटरवाहन दुर्घटना दावा अधिकरण

मोटरवाहन दुर्घटना के मामले में 07 लाख 50 हजार रूपये की राजीनामा तय
******************************************************
प्रतापगढ –(सिद्धार्थ मोदी) —– राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायालय एम.ए.सी.टी. प्रतापगढ़ परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता की सहभागीता में न्यायालय द्वारा चिन्ह्ति मामलों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें पिड़ित पक्षकारों को शिघ्र व सुलभ न्याय उपलब्ध करा घटना/दुर्घटना में घायल व मृतक के परिवारजनों का क्षतिपूर्ति राशि पर वार्ता कर राशि तय की गई।


लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता ने लोक अदालत की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बीमा कम्पनी के अभिभाषक सिद्धार्थ मोदी से इस पुनित कार्य में सकारात्मक सहयोग देने एवं दुर्घटना में पीड़ित पक्षकारों व उनके परिवारजन को उनके वाजिब हक से लाभांवित करने में सक्रिय भुमिका निर्वहन करने व लोक अदालत को सार्थक करने पर प्रकाश डाला।

लोक अदालत में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बीमा कम्पनी अभिभाषाक सिद्धार्थ मोदी, ने भाग लिया और अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।

दुर्घटना में आहत पक्षकार एवं उनके परिवारजन को सस्ता, शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ लोक अदालत में बड़े ही आत्मीयता से एवं सहज भाव से बीमा कम्पनी प्रतिनिधि एवं पीड़ित पक्षकारों के बीच मध्यस्ता कर कई मामलों में सुनवाई करते हुए कुल 07 लाख 50 हजार रूपये की सहमति प्रस्ताव तैयार कर तय किये गये।

लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा को सफल बनाने हेतु न्यायाधीश द्वारा बीमा कम्पनी अधिवक्ता सिद्धार्थ मोदी, रामलाल मीणा एवं सहयोगी विजय आंजना, विशाल मोदी व न्यायालय कर्मचारी प्रदीप शर्मा, पवनसिंह, विनोद गवारिया, शाकिम शाह, भूपेन्द्रसिंह देवड़ा व ज्योति जैन के सराहनीय सहयोग पर आभार व्यक्त किया।

रीडर
मोटर वाहन दुर्घटना दावा
अधिकरण प्रतापगढ़ राज.

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply