‘‘मैं भी वोटर अभियान‘‘

‘‘मैं भी वोटर अभियान‘‘

अम्बिकापुर——आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान तथा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन के प्रति जागरूकता हेतु स्वीप सरगुजा एवं जिला प्रशासन के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाये जा रहें है। इसी तारतम्य में मतदाता जागरूकता स्वीप अभियान ‘‘संकल्प सरगुजा‘‘ के अंतर्गत सरगुजा जिले के विशेषकर युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए ‘‘मैं भी वोटर‘‘ नाम से अभियान की शुरूआत की गई है।

कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने इस अभियान से जुड़ने हेतु युवाओं को अपना वोटर आई डी के साथ फेसबुक में सेल्फी पोस्ट करने की अपील की है। स्वीप सरगुजा के नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने बताया कि इस अभियान में भाग लेने के लिए सबसे पहले जिला निर्वाचन कार्यालय सरगुजा के फेसबुक पेज को लाईक करना है तथा अपने फेसबुक प्रोफाईल पर अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ सेल्फी पोस्ट कर जिला निर्वाचन कार्यालय सरगुजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ और भारत के निर्वाचन आयोग को टैग करना है।

अपने फेसबुक प्रोफाईल पर इस सेल्फी वाले पोस्ट का ‘‘कॉपी लिंक‘‘ ऑप्शन से कॉपी करके जिला निर्वाचन कार्यालय सरगुजा के ‘‘मैं भी वोटर‘‘ नाम के पोस्ट पर जाकर कमेंट में पोस्ट करना है। अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फेसबुक डॉट कॉम स्लेस डीईओ सरगुजा का अवलोकन कर सकते है।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply