• February 17, 2021

मेहनत के बूते हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है बेटियां

मेहनत के बूते हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है बेटियां

जयपुर—— बेटियां अपनी मेहनत के बूते हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। शिक्षा, खेलकूद, राष्ट्र की सुरक्षा तक में अपनी हिस्सेदारी निभा रही हैं। कभी चूल्हे चौके तक सीमित रही बेटियां अब देश के लड़ाकू विमानों को उड़ा रही हैं। यह सब तब संभव हो पाया है, जब बेटियों ने खुद को कम न आंकते हुए शिद्दत से मेहनत की।

यह बात अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड मुख्यालय स्थित श्रीमती छोटादेवी गांधी राबाउमावि में आयोजित इंदिरा प्रियदर्शिनी, गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन सम्मान समारोह के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि उन्हें याद है जब वे 2000 में प्रधान बने थे, उस वक्त लोगों को हस्ताक्षर करना सिखाने के लिए सरकार अभियान चलाती थी, साक्षरता अभियान एवं प्रौढ़ शिक्षा जैसे प्रोग्राम चलाए गए। वर्तमान में सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा) चलाया जा रहा है। इन बीस वषोर्ं में शिक्षा में बहुत अधिक सकारात्मक बदलाव आया है, प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकंडरी स्कूल हैं, ब्लॉक मुख्यालय पर कॉलेज खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षिक विकास के चलते बाड़मेर-जैसलेमर जिलों से आरपीएससी एवं यूपीएससी क्लियर करने वाले युवा बढ़े हैं।

मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गार्गी पुरस्कार शुरू किया था, इसके माध्यम से बेटियों ने शैक्षिक विकास के जरिये अपने भविष्य के सपनों को साकार किया और इसी का नतीजा है कि आज बेटिया अपने दमखम पर समाज-जीवन और देश के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही हैं।
उन्होेंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले प्रथम पंक्ति बीएसएफ में महिलाएं देश की जहां सुरक्षा कर रही हैं, वहीं देश के लड़ाकू विमान को उड़ाने वाली भी महिला पायलट्स हैं। यह सब कुछ देश की बेटियों ने अपनी मेहनत से साबित कर दिखाया है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बहुमुखी विकास के लिए कटिबद्ध हैं और शिक्षा, चिकित्सा, बिजली एवं पानी आदि बुनियादी सेवाओं और लोक सुविधाओं के लिए पैसों की कहीं कोई कमी नहीं आने देंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कायोर्ं को प्राथमिकता से लें और यह सुनिश्चित करे कि क्षेत्र में सर्वत्र विकास को नई गति प्राप्त हो तथा जनता की समस्याएं समय पर निस्तारित हों।

बालिका सम्मान समारोह के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई, तहसीलदार बंटी सिंह राजपूत, सीबीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बनेगा खेलकूद स्टेडियम

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद जरूरी हैं। पोकरण उपखण्ड मुख्यालय के लिए 25 लाख से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इंडोर स्टेडियम के लिए भी प्रयास करेंगे, खेलकूद के लिए सारे संसाधन उपलब्ध कराएंगे।

पोकरण में बन रहा सबसे बड़ा सोलर पार्क

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली की कुल खपत की 96 फीसदी उत्पादन राजस्थान में ही हो रहा है। पोकरण में सोलर का सबसे बड़ा पार्क बन रहा है। सोलर एवं पवन ऊर्जा से जल्द ही हम पूरे देश को बिजली सप्लाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर पोकरण एवं जैसलेमर की जनता को लाभ मिलेगा। इंजीनियरिंग के युवाओं के साथ कुशल, अकुशल लोगों को रोजगार मिलेगा।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply