• December 8, 2017

मेक इन इंडिया तकनीक दिव्यांग दृष्टि उपकरणों का वितरण

मेक इन इंडिया तकनीक दिव्यांग दृष्टि उपकरणों का वितरण

झज्जर (जनसंपर्क विभा)———– उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए मेक इन इंडिया तकनीक पर बना टॉक-बैक व एक्सेस सॉफ्टवेयर युक्त होंगे । जिससे बातचीत के साथ-साथ एक टच पर वाट्सएप पर आने वाले संदेश व एसएमएस सुने जा सकेंगे। एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए यह फोन दिव्यांग दृष्टि अनुकूल होगा। झज्जर जिला में आयोजित होने वाले शिविर में 108 दिव्यांगजनों को यह फोन नि:शुल्क दिए जाएंगे। 1

आईआईटी, नई दिल्ली द्वारा विकसित स्मार्ट केन के फीचर भी दृष्टिबाधित दिव्यांजनों के लिए पूरी तरह अनुकूल है। केन में लगे सेंसर मार्ग में आने वाली किसी बाधा को दूर से ही महसूस करते हुए तुरंत वाइब्रेशन के जरिए यूजर को अलर्ट करेंगे बाधा के करीब आने पर वाइब्रेशन आटोमेटिकली तेज हो जाएगी।झज्जर के शिविर में 153 दिव्यांगजनों को यह स्मार्ट केन मिलेगी।

उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि इस शिविर के जरिए 1142 दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा। दिव्यांगजन कल्याण को समर्पित देश के सबसे बड़े इस समारोह में 215 दिव्यांगजनों को मिलने वाली बैटरीचालित मोटराइज्ड ट्राई साईकिल व 7 दिव्यांगजनों को मिलने वाली व्हील चेयर भी स्वदेशी तकनीक से तैयार आधुनिक उपकरण है। एक बार में कम बिजली खपत में चार्ज होने वाली यह ट्राई साईकिल पचास किमी तक चलेगी।

डीसी ने बताया कि अरावली पावर कंपनी प्रा. लिमिटेड (एनटीपीसी, एचपीजीसीएल, आईपीजीसीएल का संयुक्त उद्यम) ने दिव्यांगजनों के कल्याण को समर्पित इस शिविर के लिए करीब दो करोड़ रुपए सीएसआर के तहत दिए है। सीएसआर के तहत एक शिविर के लिए यह वित्तीय सहायता देश मेंसर्वाधिक है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम झज्जर रोहित यादव, सीटीएम अश्विनी, सीईओ जिप शिखा, डीएसपी अजमेर सिंह, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, सेके्र टी महेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply