मृत बगुलों का सैम्पल जाँच– 32 जिलों में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू

मृत बगुलों का सैम्पल जाँच–  32 जिलों में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू

भोपाल : —- भोपाल के करोंद क्षेत्र में 3 और 4 फरवरी को मृत पाये गये 4 बगुलों के सैम्पल और बीट जाँच के लिये लैब को भेज दिये गये हैं। पशुपालन विभाग और नगर निगम के दल द्वारा मृत पाये गये बगुलों का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को आसपास के क्षेत्र में फीवर सर्वे के लिये कहा गया है।

प्रदेश के 32 जिलों में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू पाये जाने के बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। चार जिलों झाबुआ, हरदा, मंदसौर और रायसेन में मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इन जिलों में पुष्टि होने के बाद 4795 मुर्गियों की कलिंग कर निर्धारित दर के अनुसार कुक्कुट-पालकों को एक लाख 93 हजार का मुआवजा दिया जा रहा है।

इंदौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, भोपाल, होशंगाबाद, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार, सतना, पन्ना, बालाघाट, श्योपुर, छतरपुर और रायसेन में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू मिला था।

पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों से अब तक मुर्गियों और प्रवासी पक्षियों के 4994 नमूने एकत्र कर जाँच के लिये राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग अनुसंधान संस्थान, भोपाल को भेजे जा चुके हैं। लम्बे समय से प्रदेश में मुर्गियों में असामान्य मृत्यु अथवा बीमारी की सूचना नहीं मिलने के बावजूद सभी जिलों में बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण के लिये हरसंभव सतर्कता एवं सावधानी बरती जा रही है।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply