मुलाकात ——समस्याऐं सुनी

मुलाकात ——समस्याऐं सुनी

नई दिल्ली (नवसंचार सूत्र)———– जल संसाधन मंत्री, बिहार श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ट्रांसपोर्ट भवन, नई दिल्ली में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात किया।

उन्होंने बिहार की बाढ़ एवं सिंचाई योजनाओं पर विमर्श किया। माननीय मंत्री श्री सिंह ने बाढ़ प्रक्षेत्र, सिंचाई प्रक्षेत्र, नदी जोड़ योजना आदि बिन्दुओं पर अपनी समस्या बताते हुए केन्द्र सेे सहयोग की अपेक्षा की।

केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गडकरी ने बिहार की समस्याओं को गौर से सुना। केन्द्रीय मंत्री द्वारा बाढ़ प्रबंधन योजनाओं की स्वीकृति की राशि को बढ़ाने, ए॰आई॰बी॰पी॰ में योजनाओं को शामिल करने, बाढ़ प्रवण जिलों की संख्या को बढ़ाने, टाल क्षेत्र विकास योजना को केन्द्रीय सहायता देने, कोशी-मेची लिंक योजना को राष्ट्रीय योजना मानने, सकरी-नाटा लिंक योजना की स्वीकृति की त्वरित कार्रवाई, सप्त कोशी हाई डैम परियोजना पर शीघ्र कार्रवाई एवं अन्य अंतर्राज्यीय मामले पर भारत सरकार के सहयोग पर सहमति दी गयी।

इस बैठक में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के पदाधिकारीगण, बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार सिंह, स्थानिक आयुक्त, बिहार श्री विपिन कुमार, मुख्य अभियंता श्री रवीन्द्र कुमार शंकर, अधीक्षण अभियंता श्री बिपिन कुमार एवं अन्य भी उपस्थित थे।

नई दिल्ली।

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply