मुलाकात ——समस्याऐं सुनी

मुलाकात ——समस्याऐं सुनी

नई दिल्ली (नवसंचार सूत्र)———– जल संसाधन मंत्री, बिहार श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ट्रांसपोर्ट भवन, नई दिल्ली में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात किया।

उन्होंने बिहार की बाढ़ एवं सिंचाई योजनाओं पर विमर्श किया। माननीय मंत्री श्री सिंह ने बाढ़ प्रक्षेत्र, सिंचाई प्रक्षेत्र, नदी जोड़ योजना आदि बिन्दुओं पर अपनी समस्या बताते हुए केन्द्र सेे सहयोग की अपेक्षा की।

केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गडकरी ने बिहार की समस्याओं को गौर से सुना। केन्द्रीय मंत्री द्वारा बाढ़ प्रबंधन योजनाओं की स्वीकृति की राशि को बढ़ाने, ए॰आई॰बी॰पी॰ में योजनाओं को शामिल करने, बाढ़ प्रवण जिलों की संख्या को बढ़ाने, टाल क्षेत्र विकास योजना को केन्द्रीय सहायता देने, कोशी-मेची लिंक योजना को राष्ट्रीय योजना मानने, सकरी-नाटा लिंक योजना की स्वीकृति की त्वरित कार्रवाई, सप्त कोशी हाई डैम परियोजना पर शीघ्र कार्रवाई एवं अन्य अंतर्राज्यीय मामले पर भारत सरकार के सहयोग पर सहमति दी गयी।

इस बैठक में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के पदाधिकारीगण, बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार सिंह, स्थानिक आयुक्त, बिहार श्री विपिन कुमार, मुख्य अभियंता श्री रवीन्द्र कुमार शंकर, अधीक्षण अभियंता श्री बिपिन कुमार एवं अन्य भी उपस्थित थे।

नई दिल्ली।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply