• September 23, 2016

मुलाकात– चीन और जापान की औद्योगिक कम्पनी

मुलाकात– चीन और जापान की औद्योगिक कम्पनी

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज नई दिल्ली में चीन और जापान की विभिन्न औद्योगिक कम्पनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश के लिए अपनी गहरी दिलचस्पी दिखाई।

उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ लगभग पांच घण्टे तक विचार-विमर्श किया। डॉ. सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ में हो रहे तेज औद्योगिक विकास की जानकारी दी और राज्य में वाणिज्य और उद्योग के लिए सकारात्मक वातावरण का उल्लेख करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया। विश्व निवेशक सम्मेलन के दौरान यह मुलाकात हुई।

मुख्यमंत्री से जापान के पांच प्रमुख उद्योग घरानों के प्रतिनिधियों जिसमे डाएची सानक्यों इंडियाफर्मा प्राईवेट लिमटेड जो कि, फार्मा के क्षेत्र में निवेश को लेकर, इंजीनिएरिंग, निर्माण, उद्योगिक उत्पाद, वित्त के क्षेत्र में निवेश की इच्छुक कम्पनी मिट्शुबीशी कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमटेड के एम.डी. कोजुनारी कोनीशी, मिटसुई एंड कम्पनी इंडिया प्राईवेट लिमटेड जो कि धातु, खाद्य, केमिकल ,परिवहन के क्षेत्र से जुड़ी है,उसके सीएमडी पुजा सान,निप्पोन स्टील एंड सुमिकीन इंजीनियरिंग इंडिया प्राईवेट लिमटेड के सीईओ ताकेडा जिन्होने स्टील ,उर्जा भवन निर्माण के क्षेत्र में राज्य में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री से अपनी इच्छा जताई है। इसके अलावा जापान की दो प्रमुख कम्पनियों जिसमें जेजीसी कार्पोरेशन के प्रतिनिधि तथा जापान चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की है।

चीन की प्रमुख कम्पनियों जिसमें चाईना रेल्वे फर्स्ट ग्रुप इंडिया प्राईवेट लिमटेड के भारत प्रमुख वांगन्ली , शंघाई इलेक्ट्रिक इंडिया प्राईवेट लिमटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हु-पीनियान, चाईना, सीएएमसी इंजीनियरिंग कम्पनी लिमटेड के प्रतिनिधि ली- झीयांग ने छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निवेश के लिए अपनी उत्सुकता प्रकट की है।

चीन की ही गुई-जोहु इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट करपोरेशन , सिनोफर्मा इंडिया प्राइवेट लिमटेड, ईटी इंटरनेशनल लॉजिस्टिक कम्पनी लिमटेड मुख्यमंत्री से राज्य में निवेश को लेकर मुलाकात करने वालों में शामिल रहें है। उन्होंने क्रमशः अधोसंरचना, उर्जा सड़क, फर्मा व लाजिस्टिक में निवेश को लेकर अपना प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया है।

मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि निवेशकों से मुलाकात में ई-कॉमर्स की कम्पनी ई-बे छत्तीसगढ़ के बुनकारों हस्तशिल्पीयों को ई- बाजार उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि ई-बे कम्पनी के डायरेक्टर तर्बे्र्र्र्र्रज अहमद व नवीन मिस्त्री ने उनसे मुलाकात कर हस्तशिल्प के उत्पादों विशेषकर आदिवासी कलाकृतियों के उत्पादों को कैसे ई-कॉमर्स के माध्यम से देश विदेश में तेजी से फैलाया जाये इस सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई । मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिया कि राज्य में उन्हें उद्योग लगाने के लिए हर संभव सहयोग मिलेगा।

इस मौके पर मुख्य सचिव श्री विवेक ढ़ंाड, आवास और पर्यावरण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और उद्योग विभाग के संचालक श्री कार्तिकेय गोयल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री विक्रम सिसोदिया भी उपस्थित थे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply