• January 27, 2018

मुर्राह नस्ल की भैंस और प्रिटिंग मशीन उपहार—किसान कल्याण ओमप्रकाश धनखड़

मुर्राह नस्ल की भैंस और प्रिटिंग मशीन उपहार—किसान कल्याण ओमप्रकाश धनखड़

1
झज्जर (जनसंपर्क विभाग)———— हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण ओमप्रकाश धनखड़ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेपाल में आयोजित किक बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले अतुल पुत्र संजय को प्रोत्साहन स्वरूप मुर्राह नस्ल की भैंस तथा उज्जैन में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रिंट मेकिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मंजीत पुत्री समे सिंह को प्रिटिंग मशीन उपहार देने की घोषणा की।

गांव ढाकला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित अतुल व मंजीत के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री धनखड़ ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि जीवन में सम्मान का बड़ा महत्व है, आज आपने जिनका अभिनंदन किया है मंच के सामने बैठे बच्चों के लिए यह प्रेरणा बनेंगे।

ग्रामीणों ने अपने गांव की इन प्रतिभाओं का अभिनंदन बड़े जोरदार ढंग से किया। गांव के बाहर से अतुल व मंजीत को ट्रैक्टर ट्राली में बिठाकर लाया गया। कृषि मंत्री ने स्वयं दोनों प्रतिभागियों की अगवानी की और जलूस में खुद भी शामिल होकर मुख्य आयोजन स्थल तक पहुंचे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री ने गांव के शहीद विकटोरिया क्रास बदलू राम, शहीद धर्मवीर सिंह व शहीद पंकज के स्मारकों पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत में गणराज्य की स्थापना के साथ लोकतंत्र को अंगीकार किया था। जिससे पंच-सरपंच, ब्लाक समिति व जिला परिषद से सदस्य तथा विधायक-सांसद जनता के मतों से चुने जाने का निर्णय हुआ। यहीं भारतीय लोकतंत्र का सौंदर्य है कि आज आपके गांव का छोरा भी मंत्री बन गया।

उन्होंने राम-भरत के अयोध्या पर शासन के प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि लोकतंत्र में जनता को राम माना गया है। गांव की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जब गांव-गुहांड प्रोत्साहित करता है तो मन पर गहरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब भी आपको किसी प्रतियोगिता में बाहर जाना पड़े तो आपको साधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी लेकिन जीतना व अच्छा प्रदर्शन आपको करना पड़ेगा।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने गांव ढाकला में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह धनखड़, धर्मपाल डीआईजी, सरपंच प्रतिनिधि राजेश सहित अनेक गांवों के सरपंच व मौजिज लोग उपस्थित रहे।

मेहनत कर जीवन में आगे बढऩे की बच्चों को दे प्रेरणा

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने शुक्रवार की सांय स्थानीय पंचायत भवन में बादली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को कृषि मंत्री ने कहा कि अपने बच्चों को जीवन में पढ़-लिख कर आगे बढऩे की प्रेरणा दे व परिश्रम के प्रति प्रोत्साहित करें।

इस अवसर पर नगराधीश अश्विनी कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार, रोजगार गारंटी काउंसिल के सदस्य राय सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार, संत सुरहेती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply