• November 8, 2014

मुद्दा : पेयजल, नदी जोडो, मरू विकास : जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात

मुद्दा  : पेयजल, नदी जोडो, मरू विकास : जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात

जयपुर-   जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात कर प्रदेश की नहरों की स्थिति, सीमावर्ती राज्यों के साथ जल विवाद, मरू विकास कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने राज्य के पेयजल संबंधी विभिन्न पक्षों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

श्रीमती माहेश्वरी द्वारा राज्य की नहरों के नवीनीकरण, जल भण्डारण, भाखड़ा व्यास प्रबन्धन बोर्ड में एक सदस्यीय सिंचाई इंजीनियर के पद का सृजन, मरू विकास कार्यक्रम में केन्द्र द्वारा दी जाने वाली राशि जैसे विभिन्न अटके हुए प्रस्तावों को जारी करने की मांग की जिनमें केन्द्र द्वारा राशि दी जानी प्रस्तावित थी। इस प्रस्ताव को केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री ने केन्द्र द्वारा दी जाने वाली राशि को जल्द ही जारी करने का विश्वास दिलाया।

केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री ने मरू विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र से 90 प्रतिशत सहयोग राशि की मांग को योजना आयोग के नए नियमों के तहत 75 प्रतिशत सहयोग राशि देने पर जल्द ही फैसला करने का विश्वास दिलाया।

श्रीमती माहेश्वरी ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री से राष्ट्रीय नदी जोड़ो कार्यक्रम में राज्य की व्यापक सम्भावनाओं को लेकर चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री ने राजस्थान के सन्दर्भ में विस्तृत विकास रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये।

श्रीमती माहेश्वरी ने सीमावर्ती राज्यों से जल विवाद की जमीनी हकीकत से भी केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को रूबरू करवाया। श्रीमती माहेश्वरी ने राजस्थान कोटे का पूरा पानी नहीं मिलने की समस्या को गम्भीरतापूर्वक रखा। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तीनों राज्यों के जल विवादों को सुलझाने के लिए सचिव स्तरीय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।

Related post

सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

मीना गुर्जर (जयपुर)——देश के सभी नागरिकों को एक समान बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए…
वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…

Leave a Reply