• December 29, 2016

मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान जिलेवार पैनल

मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान जिलेवार पैनल

जयपुर, 29 दिसम्बर। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्या की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलेवार थर्ड पार्टी जाँच पैलन बनाये जाएंगे।1

श्री वेदिरे गुरूवार को अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अभियान के तहत किये जाने वाले कार्या को शुरू करने से पहले की फोटोग्राफी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि अभियान से सम्बन्धित विभागो के सभी नोडल अधिकारी आवश्यक सूचनाएं अपडेट रखें तथा जिला एवं राज्य स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में अभियान के द्वितीय चरण की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री मंजीत सिंह, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण श्री एम.एस.काला, आयुक्त महात्मा गाँधी नरेगा, श्री देवाशीष पृष्टि, आयुक्त जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण श्री अनुराग भारद्वाज सहित सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…
बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

सीताराम गुर्जर (जयपुर) ——  अपनी ऐतिहासिक इमारतों, विविध संस्कृति और पर्यटक आकर्षणों के लिए राजस्थान की राजधानी…

Leave a Reply