मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मनरेगा समिति के अध्यक्ष मनोनीत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  मनरेगा समिति के अध्यक्ष मनोनीत

भोपाल (संजय सक्सेना )———- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को राष्ट्रीय कृषि एवं मनरेगा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में रविवार को सम्पन्न नीति आयोग की शासी परिषद की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया।

समिति में बिहार, सिक्किम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री को सदस्य बनाया गया है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समिति में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि फसल की बुवाई के पूर्व और कटाई के बाद दोनों ही चरण समेत कृषि और मनरेगा के संबंध में समन्वित नीतिगत दृष्टिकोण और अनुशंसाओं का निर्धारण करें।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूर्व में मुख्यमंत्री श्री चौहान को केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के लिये गठित समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया था। इस समिति की रिपोर्ट और अनुशंसाएँ श्री चौहान द्वारा निर्धारित समय में प्रस्तुत की गई थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को वर्ष 2022 तक कृषि की आय दोगुनी करने के उपायों को सुझाने की जिम्मेदारी भी दी गई थी, जिसकी पूरी कार्य-योजना बनाकर श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को सौंपी थी।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply