‘मुख्यमंत्री शाला ज्योति योजना”:

‘मुख्यमंत्री शाला ज्योति योजना”:

प्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में विद्युत व्यवस्था के लिए ‘मुख्यमंत्री शाला ज्योति योजना” शुरू की जायेगी। योजना में अगले तीन साल में प्रदेश के सभी एक लाख दो हजार 708 स्कूल में विद्युत व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा में यह निर्देश दिये। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी और मुख्य सचिव अंटोनी डिसा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि नवीन स्कूल भवन के निर्माण में बाउंड्री वाल का प्रावधान आवश्यक रूप से हो। साथ ही जिन भवनों में बाउंड्री वाल नहीं है उनमें बनवायें। स्कूल चलें हम अभियान में बनाये गये प्रेरकों को सक्रिय रखें तथा अच्छा काम करने वाले प्रेरकों को सम्मानित करें। सभी स्कूलों में वर्ष में एक बार वार्षिक उत्सव तथा हर शनिवार को बाल सभा की जाये। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समय से मिले। अगले सत्र से विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिल योजना में राशि नहीं बल्कि साईकिलें प्रदाय की जाये। संस्कृत स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए योजना बनाई जाये। सभी स्कूलों में ‘तम्बाकूमुक्त विद्यालय” अभियान चलाया जाये। उत्कृष्ट विद्यालयों में अधोसंरचना विस्तार करें तथा सीट्स बढ़ायें। समय पर अध्यापकों की पदोन्नति, क्रमोन्नति की व्यवस्था करें। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये एक विकासखंड में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ‘समेकित विद्यालय योजना” लागू करें। उन्होंने पाठ्य-पुस्तकें समय से सभी स्कूलों में पहुँचाने के लिये विभाग की प्रशंसा की।

बैठक में बताया गया कि स्कूल शिक्षा मिशन से प्रदेश में एक लाख प्रेरक जुड़े हैं। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। नॉलेज ऑफ पोर्टल के रूप में बनायी गयी ‘ज्ञान पिटारा” वेबसाइट को शीघ्र लाँच किया जायेगा। विभाग द्वारा इस वर्ष 83 लाख 50 हजार विद्यार्थी को छात्रवृत्ति वितरित की गई है। एक लाख 72 मेधावी बच्चों को लेपटॉप प्रदाय किया गया है। पचास विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के दो ट्रेड शुरू किये गये हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सारी सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। विभाग द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त 97 प्रतिशत आवेदन का निराकरण किया जा चुका है। बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुरंजना रे, अपर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, राज्य शिक्षा केन्द्र आयुक्त श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, आयुक्त लोक शिक्षण श्री डी.डी. अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply