• March 15, 2022

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में सतत प्रक्रिया से जुड़ते रहते हैं नए लाभार्थी -कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में सतत प्रक्रिया से जुड़ते रहते हैं नए लाभार्थी -कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री

जयपुर—– कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने मंगलवार को विधान सभा में कहा कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में नए लाभार्थियों को शामिल करने की एक सतत प्रक्रिया है।

श्री चांदना ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में लाभार्थी द्वारा लाभ लेते हुए 2 वर्ष पूर्ण होने, लाभार्थी को रोजगार मिलने या आयु निर्धारित सीमा से अधिक होने सहित योजना में निर्धारित मापदंडों के अनुसार पुराने लाभार्थियों का नाम हटता रहता है और नए आवेदनों को वरियता अनुसार योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के 191 आवेदन लंबित है।

इससे पहले श्री चांदना ने विधायक श्री हीराराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बिलाड़ा विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने लिए 31 जनवरी 2022 तक जांच के उपरांत सही पाये गये कुल 1091 आवेदन स्वीकृति हेतु लम्बित है और जांच हेतु कोई आवेदन लंबित नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 1 जनवरी 2021 से भत्ता लेने हेतु पात्र युवाओ को सरकारी कार्यालय या आरएसएलडीसी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य नहीं किया गया, अपितु संशोधित मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अनुसार 1 जनवरी 2022 से योजना के पात्र बेरोजगार युवाओं को आरएसएलडीसी के मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रदाताओं से न्यूनतम तीन माह का कौशल प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।

श्री चांदना ने बताया कि प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेटधारी बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। दोनों परिस्थितियों में बेरोजगारी भत्ते के स्वीकृत आवेदक को किसी राजकीय विभाग अथवा उपक्रम में प्रतिदिन चार घंटे की सेवाएं प्रदान कर इन्टर्नशिप करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत वर्तमान मे विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा मे बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण नहीं दिया गया है और योजनान्तर्गत बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाना प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि बिलाड़ा विधान सभा क्षेत्र में जनवरी 2021 से जनवरी 2022 तक कुल 1364 पात्र बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में बेरोजगारी भत्ता दिया गया है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply