- May 19, 2017
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत निर्माण कार्यों का निरीक्षण
जयपुर————— श्रम कौशल नियोजन करौली जिला प्रभारी मंत्री डां. जसवन्त सिहं यादव ने गुरूवार कोे करौली के गाधौली, उमेदपुरा, बहरायी एवं चैनपुर में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग एवं वन विभाग द्वारा निर्मित मिनी परकोलेशन टैंको का निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्मित मिनी परकोलेशन टैंक की गुणवत्ता एवं भौगोलिक स्थिति सहित अन्य के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारी से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होने जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा निर्मित मिनी परकोलेशन टेंक के ढलान को सही ढंग से र्मिाण कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को दिये।
उन्होंने कहा कि वर्षा के दिनों में पहाडों से आने वाले पानी से टेंक का ढलान की मिट्टी पूरी की पूरी पेटे में चली जायेगी जिससे ज्यादा पानी का ठहराव नही हो सकेगां। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जल संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
इस अभियान से ना केवल जल का संरक्षण हो रहा है। बल्कि गांवों में भूजल के स्तर में वृद्धि हाें रही है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में इस तरह की संरचनाओं से निश्चित तौर पर भू-जल स्तर में वृद्धि होगी एवं आस-पास के गांवो के ग्रामीणों को आसानी से पेयजल उपलब्ध होगा।
उन्होंने वन विभाग द्वारा निर्मित मिनी परकोलेशन टेंकों की गुणवता एवं कार्यो को लेकर प्रंशषा की निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री मनोज कुमार शर्मा, उपवन संरक्षक श्री सग्राम सिहं कटियार सहित विभागीय अधिकारी गण मौजूद थें।
प्रभारी मंत्री ने जिलें में किया शिविरों का निरीक्षण
श्रम कौशल नियोजन मंत्री डां. जसवन्त सिहं यादव ने गुरूवार कोे जिले में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान, राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार एवं मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण शिविरों का निरीक्षण किया।
प्रभारी डां. यादव ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत सर्वप्रथम पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायत खेडा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया इस दौरान शिविर में प्रभारी मंत्री द्वारा मौके पर ही 36 आवेदकोें को पट्टो का वितरण किया । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अभियानों का ज्यादा से ज्यादा लाभ लने के लिए कहा ।
उन्होंने टोडाभीम की ग्राम पंचायत नागल लाट में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर में मौके पर ही निस्तारण किये जा रहे राजस्व सम्बन्धी कार्यो का भी जायजा लिया। टोडाभीम की ग्राम पंचायत नागल लाट में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में खातेदारी घोषणा (धारा 88) का 2, खाता दुरस्ती के 15, राजस्व नकले 11 एवं 5 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला प्रभारी मंत्री ने टोडाभीम नगरपालिका में आयोजित मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर में 8 लाभार्थियों को मौके पर ही पट्टा देकर लाभान्वित किया । उन्होंने सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी से शिविरों के दौरान किये जा रहे कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।