- November 6, 2015
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान -मुख्यमंत्री
जयपुर -मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में शुरू किये जाने वाले मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को धरातल पर सफल बनाने के लिए आमजन, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के सफल होने से प्रदेश में पानी की कमी दूर होगी और हर तरफ खुशहाली आयेगी।
श्रीमती राजे गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक का साथ इस अभियान की सफलता का मूल मन्त्र होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर की कार्य योजना तैयार करने के समय से ही लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये तथा इसको ग्राम सभा में पारदर्शितापूर्वक स्वीकृत कराया जाये।
मुख्यमंत्री ने अभियान की कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि प्रथम चरण के सभी कार्य मानसून शुरू होने से पहले पूरे किये जाने चाहिये ताकि बारिश का पानी व्यर्थ न जाये और सभी जलग्रहण ढांचे पूरी तरह भर जायें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर इस कार्यक्रम से जुडं़े।
श्रीमती राजे ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जल संसाधन, जलदाय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अभियान के प्रभावी संचालन में समन्वय के साथ काम करें।
बैठक में राजस्थान रिवर बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम विडरे ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10 जिलों के 3 हजार गांवों में जलग्रहण ढांचे बनाये जायेंगे। इसके बाद अगले तीन वर्षों में सभी जिलों के 21 हजार गांवों में इस अभियान का संचालन होगा।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा, मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्री ओ.पी. मीणा, प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी श्री जे.सी. महान्ति सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।