• February 6, 2016

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में हों गुणवत्तापूर्ण कार्य

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में हों गुणवत्तापूर्ण कार्य

जयपुर ———————– सार्वजनिक निर्माण,परिवहन एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान ने कहा कि ग्रामीणजन जल के महत्व को समझते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में अपनी अधिकाधिक सहभागिता प्रदान कर भूजल स्तर को बढ़ाने में अपना योगदान दें। श्री खान शुक्रवार को बूंदी जिले की हिण्डोली पंचायत समिति के मेण्डी, धोवड़ा एवं भवानीपुरा पंचायतों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत करवाये जा रहे जल संरक्षण कार्यों के निरीक्षण के बाद धोवड़ा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि गिरते भूजल स्तर को देखते हुए जल संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया यह अभियान प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। अभियान के दौरान करवाये जा रहे कार्यों की ग्रामीणजन मोनिटरिंग करें तथा सजग होकर गांव में होने वाले कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करवाने में सहयोग करें। साथ ही कार्य गुणवत्तापूर्ण हों, इसकी सुनिश्चिता स्वयं ग्रामीण भी करें। राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य सरकार की ओर से करवाये जाने वाले कार्यों में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हों, इसी भावना के अनुरूप में अभियान में आमजन को जोडने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री खान ने कहा कि अभियान के दौरान जिन स्थानों पर बरसाती पानी ज्यादा मात्रा में व्यर्थ बह जाता है, उन स्थानों पर जल संरक्षण के कार्य हाथ में लिये जावें। ग्रामीण संकल्प के साथ अभियान से जुड़े और अपने गंाव में अच्छा कार्य करवाने के लिए प्रतिबद्ध  रहे। उन्होंने कहा कि अभियान में जन-जन की भागीदारी के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। साथ ही जल के महत्व, क्षेत्र में जल की उपलब्धता और भविष्य में जल की कमी से उत्पन्न होने वाले हालातों की फिक्र करते हुए सभी को अभियान से जुडने के लिए प्रेरित कर अभियान को सफल बनावें। उन्होंंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी हैं। स्वच्छता के प्रति लोगों की यह जागरूकता बनी रहे।

सार्वजनिक निर्माण व परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को हिण्डोली पंचायत समिति के मेण्डी ग्राम पंचायत के गणेशगंज में चल रहे कार्य, मेण्डी गांव में एमपीटी कार्य, भवानीपुरा में पीएचईडी का कार्य हैण्डपंप रिपेयर का कार्य, सॉॅकिट पिट के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाटर शेड के अधीक्षण अभियंता सईद अख्तर से कार्यों के बारे में जानकारी लेेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रभारी मंत्री ने भवानीपुरा पंचायत के टांका की झोंपडिया गांव में जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा करवाये जा रहे एमपीटी के कार्य की सराहना भी की।

इस दौरान जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर, बूंदी विधायक अशोक डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रामजीवन मीणा, उपखण्ड अधिकारी हिण्डोली जयवीर सिंह कालेर, जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply