- April 19, 2018
” मुख्यमंत्री एप” –बच्चों को ठोक-ठाक करने वाले गुरुजी सावधान —- कही आपकी भी न—-
देहरादून —- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडी मल्ली में तैनात प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की शिकायत मुख्यमंत्री एप पर प्राप्त हुई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस शिकायत पर जिलाधिकारी टिहरी से तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी टिहरी ने इस प्रकरण पर तहसीलदार नैनबाग को जांच कराने के आदेश दियेेे।
तहसीलदार द्वारा इस प्रकरण की जांच की गयी।
जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2018 को कक्षा तीन में अध्ययनरत बालक विकास रावत निवासी ग्राम कांडी तल्ली एवं मनीष निवासी ग्राम मेलगड की पठ्नपाठ्न के दौरान पीठ एवं बाजू पर स्टील के फीटे मारे गए हैं।
पीड़ित के पिता द्वारा अवगत कराया कि उनके द्वारा अपने पुत्र का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में किया गया है।
जाँच में घटना की सत्यता की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी टिहरी ने प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडी मल्ली श्रीमती सीमा रानी वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी(बेसिक) टिहरी गढ़वाल को दे दिए हैं।