मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना का समीक्षा—श्री श्याम रजक, उद्योग मंत्री

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना का समीक्षा—श्री श्याम रजक, उद्योग मंत्री

समीक्षा और आदेश जारी—

ऽ मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना के तहत जितने भी चयनित लाभार्थी है जिसको पहला किस्त दिया गया है सभी लाभूकों का निबंधन 15 अगस्त तक महाप्रबंधक करा दें।

उन्होंने समीक्षात्मक बैठक में यह भी कहा कि यदि कोई लाभूक स्थान परिवर्तन करते है तो वे इसकी सूचना महाप्रबंधक को देंगे तथा महाप्रबंधक जाँच कर एक सप्ताह के अंदर स्थान परिवर्तन की स्वीकृति लेंगे।

ऽ अभी तक 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए है उसका जल्द-से जल्द स्कूटनी किया जाय तथा चयन समिति के समक्ष चयन हेतु रखा जाय। जिन आवेदकों का आवेदन पत्र स्क्रूटनी में त्रुटिपूर्ण पाया जायेगा उन्हें सूचित किया जाय तथा विज्ञापन के माध्यम से दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से सुधार हेतु सूचित किया जाय।

ऽ सचिव, श्री लोकेष कुमार सिंह ने बताया की सभी जिला में दो सदस्यीय जाँच दल एवं विभाग स्तर से नोडल पदाधिकारी जाँच हेतु नियुक्त कर दिया गया है। नोड पदाधिकारी सभी योजनाओं की जाँच कर तथा मुख्यमंत्री अनु0जाति/जनजाति उद्यमी योजना का 25 प्रतिषत भौतिक जाँच कर प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करायेंगे।

ऽ माननीय मंत्री ने सभी लाभूकांे को रजिस्ट्रेषन हेतु 5.00 हजार रूपये प्रषिक्षण मद से हैण्डहोल्डिंग सर्पोट के लिए महाप्रबंधक को देने की घोषणा की तथा यह भी निदेष दिये कि प्रथम किस्त की उपयोगिता की जाँच कर अन्य दो किस्तों कों भी जल्द से जल्द विमुक्त किया जाय तथा यह कार्य 15 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाय।

ऽ जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए है उसका जिला में अनु0जाति/जनजाति के जनसंख्या के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया जाय। तदनुसार चयन समिति में रखा जाय।

ऽ बाँस की टोकरी बनाने वाले समुदाय को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाय या अन्य योजना जैसे कलस्टर योजना से भी लाभान्वित किया जाय।

ऽ मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना का मुख्य उदेष्य योग्य युवक/युवतियों को उद्यमी बनाकर रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ना है और स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण करना है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply