मुंगेली और बिलासपुर जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक

मुंगेली और बिलासपुर जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ—————-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि अचानकमार टाईगर रिजर्व अभ्यारण्य क्षेत्र के गांवों में रहने वाले परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलेंगे। इन परिवारों को रसोई गैस के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टाईगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डॉ. रमन सिंह ने दोनों जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जाए और ऐसे कारोबार में लिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर गांवों और शहरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना और उल्टी-दस्त जैसी जल जनित मौसमी बीमारियों की समय पूर्व रोकथाम पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।

डॉ. सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल शुद्धिकरण के लिए भी ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौर सुजला योजना, कौशल उन्नयन, आधार बैंक लिंकिंग की प्रगति, स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नवाजतन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे हितग्राहीमूलक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिले के नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी और पथरिया में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की।

मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में राजस्व निरीक्षक के 220 पद रिक्त है, जिसकी भर्ती की कार्यवाही जारी है।

व्यापम के जरिए 1086 पटवारी के पदों की भर्ती की जायेगी।

मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर श्री आनंद बाबू ने वन एवं जल संवर्धन पर केन्द्रित डाक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कटघोरा वन मण्डल के अंतर्गत महुलबेल संरक्षण का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

कलेक्टर मुंगेली ने कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के जरिए निस्तारी एवं स्वच्छ पेयजल के संबंध में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों में कौशल विकास उन्नयन के लिए किये गये कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की।

बिलासपुर जिले में एक निजी कम्पनी द्वारा जिले के 84 बच्चों को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें संस्थान में ही नौकरी दी जायेगी।

नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, लोक सभा सांसद श्री लखनलाल साहू, संसदीय सचिव श्री राजू सिंह क्षत्री, श्री तोखन साहू, अपर मुख्य सचिव श्री एम.के.राउत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव महिला बाल विकास सुश्री एम.गीता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले, संभागायुक्त श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, पुलिस महानिरीक्षक श्री पुरूषोत्तम गौतम, कलेक्टर बिलासपुर श्री अन्बलगन पी., कलेक्टर मुंगेली किरण कौशल और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply