मिशन इंद्रधनुष : सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

मिशन इंद्रधनुष : सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण के सफल आयोजन के बाद आज से प्रारंभ हो रहे द्वितीय चरण को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण में सफलतापूर्वक 15 जिलों में 12 हजार 125 टीकाकरण सत्र आयोजित कर 1 लाख 14 हजार 791 बच्चों को टीके लगाये गये। साथ ही 28 हजार 458 गर्भवती महिलाओं को टिटनस के टीके लगाये गये। इसी तरह प्रदेश में 15 हजार 267 शिशुओं को पूर्णत: सुरक्षित किया गया (बीसीजी से मीजल्स तक)। प्रदेश में 29,606 (दो वर्ष तक के बच्चों को) सभी दिये जाने वाले टीकों से लाभांवित किया गया।index

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जन-जन तक मिशन इंद्रधनुष का संदेश पहुँचाने में विभाग सफल रहा है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। डॉ मिश्रा ने अनुरोध किया है कि आने वाले चरणों में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को टीकों के महत्व एवं टीकों के बाद बीमारी उन्मूलन यथा पोलियो, स्मॉल पॉक्स, एमएनटीई (माँ और नवजात शिशु में टिटनस बीमारी का सफाया) करने में टीकों की असरकारी भूमिका से अवगत करवायेंगे। सभी टीके सुरक्षित, उपयोगी एवं लाभकारी हैं यह भी बताया जायेगा ताकि लोगों के मन में टीकों के प्रति भय एवं भ्रांति न फैले।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में टीककरण के लिए चिन्हित 15 जिलों के साथ ही अन्य 36 जिलों में भी इंद्रधनुष के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं ताकि माताओं की असामयिक मृत्यु को नियंत्रित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10 मई से शेष 36 जिलों में सघन टीकाकरण का कार्य शुरू होगा।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply