• August 21, 2018

मिड-डे-मील की तर्ज पर सरकारी छात्रावासों में गेहूं की आपूर्ति

मिड-डे-मील की तर्ज पर सरकारी छात्रावासों में गेहूं की आपूर्ति

जयपुर———- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के शासन सचिव, श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बताया कि राज्य के सरकारी छात्रावासों में मिड-डे-मिल की तर्ज पर गेहूं की आपूर्ति त्रैमासिक आधार पर होगी।

श्रीमती सिन्हा मंगलवार को शासन सचिवालय में वेलफेयर इंस्टीट्यूशन एवं होस्टल स्कीम के तहत शिक्षा, जनजाति क्षेत्रीय विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित संबंधित विभागों के सरकारी छात्रावासों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिये नवीनतम खाद्यान्न की मात्रा, परिवहन एवं उठाव से संबंधित बिन्दुओं पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थी।

उन्होंने बताया कि सरकारी छात्रावासों को आवंटित गेहूं आवंटन माह के पूर्व माह के अंतिम तिथि तक विभाग समय पर एफसीआई से गेहूं उठाना सुनिश्चित करें।

शासन सचिव ने बताया कि नैफेड द्वारा मिड-डे-मील योजना में दालों की सरप्लस स्टॉक की सप्लाई के लिये प्रस्तावित व्यवस्था के साथ-साथ छात्रावासों के लिये गेहूं परिवहन की सम्भावनाओं पर विचार किया जा रहा है जिससे छात्रावासों में सप्लाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि नैफेड दालों के उपयोग के लिये समस्त संबंधित विभागों से परामर्श करें ।

विभाग सीधे ही पोर्टल पर अपडेट करेंगे सूचना

श्रीमती सिन्हा ने कहा कि छात्रावासों से संबंधित प्रत्येक विभाग को खाद्य विभाग द्वारा लॉगिन आईडी उपलब्ध करवा दी गई है ताकि भारत सरकार के निर्धारित पोर्टल पर छात्रावासों की सूचना समय पर अपडेट हो सके एवं भारत सरकार से खाद्यान्न आवंटन में होने वाले विलम्ब को दूर किया जा सके।

बैठक में निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आयुक्त, मिड-डे-मील, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वित्तीय सलाहकार खाद्य, महाप्रबन्धक (वित्त), राज.राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply