• October 24, 2015

माही का पानी सिंचाई हेतु कुशलगढ़ – गृह मंत्री

माही का पानी सिंचाई हेतु कुशलगढ़ – गृह मंत्री

जयपुर – गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र के नॉन कमाण्ड़ क्षेत्र को माही के पानी से सरसब्ज किया जाएगा और माही का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता से कार्य योजना अमल में लायी जाएगी।
श्री कटारिया शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ उपखण्ड़ क्षेेत्र के भीलकुंआ के समीप बनने वाले सज्जनगढ़ थाने के शिलान्यास समारोह के पश्चात आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे।
गृहमंत्री श्री कटारिया ने कहा कि जनजाति विश्वविद्यालय को बांसवाड़ा जिले में स्थापित किया जाएगा जिससे इस आदिवासी जनजाति अंचल के बांसवाड़ा सहित प्रतापगढ़ व डूंगरपुर जिलों के युवाओं को अपनी उच्च शिक्षा के लिए सुनहरे अवसर मिलेगें। उन्होंने इस जनजाति विश्वविद्यालय को बांसवाड़ा जिले में स्थापित होने को एक वरदान बताया और कहा कि इस विश्वविद्यालय का नाम आजादी का अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी गोविन्द गुरु के नाम किया जाएगा।
गृहमंत्री ने कहा कि इस जनजाति अंचल में राजकीय गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय खोलने से इस क्षेत्र के आदिवासियों की कला, संस्कृति को अधिक सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।
गृहमंत्री श्री कटारिया ने कहा कि बांसवाड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण से निश्चित रुप से जिले में विकास के नये आयाम स्थापित होगे और इन राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण बांसवाड़ा जिले के लिए वरदान साबित होंगे और जिले में बेहतर यातायात को भी नई गति मिलेगी।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आमजन के लाभार्थ वाली योजनाओं जन धन सुरक्षा योजना, भामाशाह योजना, मुद्रा योजनाओं को अधिक से अधिक रूप से अपनाये ताकि उनके जीवन में आर्थिक स्थिति को ओर अधिक मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने भामाशाह योजना का जिक्र करते हुए कहा कि भामाशाह कार्ड बनने से केन्द्र एवं राज्य की लाभकारी योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ उनके बैंक खातों के जमा होगा।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देश को भष्ट्राचार मुक्त बनाने के सपने को साकार करने में आमजन को आगे आना होगा, तभी हम देश व प्रदेश में भष्ट्राचार को जड़ से समाप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए ईमानदारी के साथ कार्य कर जनता की आंकाक्षाओं पर खरा उतरना होगा।
गृहमंत्री कटारिया ने प्रदेश में राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक जुडऩे का आह्वान किया और कहा कि इस मिशन के माध्यम से युवाओं के कौशल को निखार कर उन्हें अपने हुनर में ओर अधिक सुदृढ़ बनाकर उन्हें सीधे रोजगार से जोड़ा जा रहा है। जिससे युवाओं की तकदीर व तस्वीर बदल रही हैं।
गृहमंत्री श्री कटारिया ने कहा कि बांसवाड़ा जिले में विकासात्मक गतिविधियों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और इसके लिए सरकार पर्याप्त धनराशि मुहैया करवाकर जिले में विकास के नये आयाम स्थापित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिले को न केवल औद्योगिक बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी विकास के नये द्वार खोल कर बांसवाड़ा जिले को ओर अधिक विकासशील बनाया जाएगा।
गृहमंत्री श्री कटारिया ने कहा कि बांसवाड़ा जिले में अपराधों की श्रेणी में गिरावट आई है और जिले मेें पुलिस महकमा पुरी मुस्तेदी के साथ अपने दायित्वों में जुटा हुआ है। उन्होंने सज्जनगढ़ थाने की कार्य प्रणाली की प्रंशसा की और कहा कि यह थाना राज्य में अव्वल श्रेणी में आया है।
गृहमंत्री ने बांसवाड़ा जनजाति अंचल में मामा बालेश्वर दयाल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मामा बालेश्वर दयाल ने जनजाति अंचल में जनता को जो ताकत दी है। वह अपने आप में अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि अब हमे सबको मिलजुलकर उनके विश्वास को पूरा करना होगा।
समारोह में सामान्य प्रशासन, स्टेट मोटर गैराज, लेखन एवं मुद्रण राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट ने कहा कि सरकार ने बांसवाड़ा जिले में बिजली तंत्र को ओर अधिक सृदृढ़ करने के लिए एक अरब 71 करोड़ रुपये की धनराशि मुहैया करवाई है जिससे जिले में अब निश्चित रूप से विद्युत तंत्र में सुधार आएगा।
श्री खांट ने महान विचारक एवं समाज सुधार मामा बालेश्वर दयाल का स्मरण करते हुए कहा कि मामाजी ने इस जनजाति अंचल में समाज सुधार की जो अलख जगाई थी, उसके सार्थकता परिणाम आज परिलक्षित होते हुए दिखाई दे रहे है और आदिवासी समाज कुरीतियों को त्याग कर विकास की मुख्य धारा में जुड़ कर अपने समाज के उत्थान में जुट रहा है।
बांसवाड़ा-डूूंगरपुर क्षेत्र के सांसद श्री मानशंकर निनामा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नारे की सार्थकता सिद्व करते हुए क्षेत्र में बालिका शिक्षा को ओर अधिक मजबूत करने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारी बेटिया पढ़ी – लिखी होगी तो निश्चित रूप से हमारे देश की भावी पीढ़ी भी शिक्षित होगी और देश तेजी से तरक्की के राह पर चलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान कि वे अपने बेटियों के साथ साथ बेटों को शिक्षार्जन के लिए नियमित रूप से विद्यालय भेजे।
समारोह में कुशलगढ़ विधायक श्री भीमा भाई घाटोल के विधायक नवनीतलाल निनाम एवं बांसवाड़ा विधायक धनसिंह रावत ने अपने अपने क्षेत्रों के विकास कार्यो की प्रगति को प्रस्तुत करते जिले के समग्र विकास की नई गति देने की पहल की।
बांसवाड़ा में पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी, सज्जनगढ़़ प्रधान श्रीमती मोतीदेवी, पूर्व जिला प्रमुख जीथिग भाई, जिला परिषद सदस्य गोविन्दसिंह राव,समाजसेवी मनोहर पटेल, भगवतपुरी, ओम पालीवाल, खेमराज गरासिया,हकरू मईड़ा, करणीसिंह, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष उमेश पटियात व श्रीमती कृष्णा कटारा, कुशलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जोशी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती लीला पडियार, जिला पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा, सज्जनगढ़ के कार्यवाहक उपखण्ड़ अधिकारी सत्यनारायण आमेटा, सज्जनगढ़ तहसीलदार परमानंद मीणा , विकास अधिकारी विश्वकर्मा, कुशलगढ़ के पुलिस उपअधीक्षक सवाईसिंह भाटी, सज्जनगढ़ थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह जनप्रतिनिधिगण एवं संबंद्घ अधिकारीगण बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
गृहमंत्री ने सुने अभाव अभियोग
गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को बांसवाड़ा के सर्किट हाउस में उपस्थित आमजनों के अभाव अभियाग सुने और उनके परिवादों को भी प्राप्त किए।
शुक्रवार को जिले के सज्जनगढ़ थाने के शिलान्यास समारोह के आयोजन के पश्चात तथा बांसवाड़ा सर्किट हाउस में उपस्थित आमजनों के अभाव अभियोग सुने और उनके परिवादों को प्राप्त कर संबंद्घ अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आमजन के अभाव अभियोग एवं उसके निराकरण के प्रति अधिकारीगण पूर्ण: गंभीर व ईमानदार रह कर उनकी समस्याओं का समाधान कर आमजनता की विश्वास पर खरे उतरें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply