“माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन दिवस का आयोजन

“माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन दिवस का आयोजन

दिनांक —– विकास अधिकारी पी.एल.मीणा में बताया की स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत अंतराष्ट्रीय “माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन दिवस का आयोजन किया गया जिसमे पंचायत समिति पीपलखूंट के ग्राम पंचायत जेथलिया,केलामेला,कालीघाटी,डुंगलावाणी,सुहागपुरा आदि ग्राम पंचायतो में माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन चुप्पी तोड़ो दिवस मनाया गया

पीपलखूंट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन हेतु चुप्पी तोड़ो सच्चाई से नाता जोड़ो का 1 दिवस की कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विकास अधिकारी पी.एल.मीणा ने बताया कि माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन के अंतर्गत राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग व मंत्रालय भारत सरकार व जिला कलक्टर महोहय के दिशानिर्देशानुसार “माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन “ का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है |

विकास अधिकारी मीणा ने बताया गया कि निम्न ग्राम पंचायतो द्वारा केलामेला,सेमलिया डुंगलावाणी,सुहागपुरा,कालीघाटी आदि में अंतराष्ट्रीय “माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन दिवस चुप्पी तोड़ो सच्चाई से नाता जोड़ो का 1 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ग्राम पंचायत जेथलिया के ग्राम अधिकारी संतोष खराड़ी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत मानव जीवन में स्वच्छता का विषय जीवन का मूल आधार है जीवन में स्वच्छता होना अतिआवश्यक है स्वच्छता अपने खाने-पीने,रहने शुद्धता से सम्बंधित है जोकि व्यक्ति स्वयं करता है वही स्वच्छता है माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन के दौरान स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों महिलाओं को होने वाली महावारी होने वाली समस्याओं से चुप्पी तोड़ो सच्चाई से नाता जोड़ो नारा देते हुए बताया गया कि नारीशक्ति देश की शक्ति है जो कि अपनी समस्याओं को विस्तृत रूप में बताने से संकोच करती है जिसमें महिलाओं को माहवारी में होने वाली समस्याओं को समझने के लिए परिवार के सदस्यों से चुप्पी तोड़ो सच्चाई से नाता जोड़ो व अन्य उदहारण देते हुए बताया की महिलाशक्ति के लिए अपनी समस्याओं की चुप्पी तोड़नी पड़ेगी |

ग्राम विकास अधिकारी संतोष खराड़ी व महिलाबाल विकास परियोजना अधिकारी सविता राजपूत ने बताया गया कि *महावारी स्वच्छता क्या है ?

यह एक समस्या प्राकृतिक प्रक्रिया है

यह लड़की महिला को हर माह 4-7 दिन तक होती है,

यह प्रक्रिया लड़की को भविष्य में गर्भधारण के लिए तैयार करती है

अमूमन लड़कियों में माहवारी 9 से 13 वर्ष की आयु के बीच शुरू हो जाती है

सबके शरीर में माहवारी चक्र अलग-अलग होता है पूर्ण माहवारी चक्र प्राय: 28 दिनों का होता है लेकिन उनसे कम या ज्यादा हो सकता

ANM सारदा देवी द्वारा ने बताया की * माहमारी के दौरान स्वच्छता

नैपकिन बदलने से पहले और बाद में साबुन से अवश्य हाथ धोये,

हर दिन नहाना चाहिए और साफ कपड़े पहनने चाहिए,ध्यान रखें कि अंत: वस्त्र भी साफ हो

*डिस्पोजेबल पेड – इसे सावधानी से कागज में लपेट कर केवल कूड़ेदान में ही फेंकें, इसे पानी के साथ न बहाए खुले में ना डालें और ना ही जलाएं क्योंकि इसे प्रदूषण फैलता है

ग्राम विकास अधिकारी संतोष खराड़ी ने बताया गया कि माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन के लिए स्वच्छता पर आधारित अक्षय कुमार और सोनम कपूर भारतीय हिन्दी फ़िल्म है यह एक हास्य-व्यंग्य फिल्‍म है जो ग्रामीण इलाकों में स्‍वच्‍छता के महत्‍व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है।

यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।” व अक्षय कुमार व सोनम कपूर “पैडमैन” मासिक धर्म को लेकर गांव में एक रूढ़िवादी सोच के चलते उस दौरान गायत्री को घर का काम-काज नहीं करने दिया जाता था और माहवारी के दौरान जब वह अपनी पत्नी गायत्री को फटे-पुराने गंदे कपडे इस्तेमाल करते हुए देखता तो उसे अच्छा नहीं लगता और वह परेशान हो जाता है। वह माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन हेतु विभिन्न जानकारी दी गई

ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र जेथलिया पर ग्रामीण महिलाओ व बालिकाओ द्वारा विभिन्न होने वाली समस्या पर चुप्पी तोड़ी गई व ANM सारदा देवी द्वारा समस्याओ का समाधान किया गया

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन हेतु चुप्पी तोड़ो सच्चाई से नाता जोड़ो का 1 दिवस की कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र पर प्रधानाचार्य आंगनवाडी कार्य कर्ता ,आशा सहयोगिनी,बालिकाओं,महिला आदि उपस्थित रहे

ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र केलामेला पर ग्राम विकास अधिकारी देवी लाल मीणा द्वारा , ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र सुहागपुरा पर पंचायत सहायको द्वारा व ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र सेमलिया पर ग्राम विकास अधिकारी रेखा मीणा द्वारा , ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र ठेचला पर ग्राम विकास अधिकारी रंगलाल कटारा द्वारा ,अंतराष्ट्रीय “माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन 1 दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संपर्क—
बीडीओ
पीएस– पिपलखुंट
जिला -प्रतापगढ

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply