• July 23, 2016

मायावती का अपमान दलित समाज का अपमान-योगेश बघेल

मायावती का अपमान दलित समाज का अपमान-योगेश बघेल

 फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)—————-  बसपा के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह बघेल अपने काफिले के साथ लखनऊ में बसपा के विशाल प्रदर्शन में शामिल हुये। जहां से लौटने के उपरांत उन्होंने बताया कि सिरसागंज विधानसभा से उनके साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुये।

बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपशब्दे कहने वाले भाजपा नेता दयाशंकर पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। जो नारी का सम्मान करना नहीं जानता, ऐसे लोगों को नेता होने का कोई हक नहीं है। बहिन मायावती पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें अपनी मां बहन बेटियों के बारे में सोचना था, हर नारी का सम्मान होता है, लेकिन उन्होंने जो बयान दिया, उसकी कड़ी निंदा करते हैं अगर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो वे बसपा कार्यकर्ताओं संग उग्र प्रदर्शन करने को तैयार रहेंगे।

हमारे भारतीय संस्कृति के अनुसार नारी को विशेष सम्मान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन दयाशंकर ने अपमान की सीमा ही लांघ दी, जिसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिये। अगर जल्द ही दयाशंकर को इसका परिणाम नहीं मिला तो बसपाई संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे।

25 को आगरा धरना————-  बसपा के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह बघेल ने जानकारी देते हुये बताया कि बहिन मायावती को भाजपा नेता दयाशंकर द्वारा अपशब्द कहे जाने को लेकर 25 जुलाई को प्रातः दस बजे आगरा स्थित कोठी मीना बाजार पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में उनके नेतृत्व में सौ से ज्यादा चार पहिया वाहन व पांच बसें भरकर कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने के लिये आगरा रवाना होंगे। सिरसागंज विस अध्यक्ष इंजीनियर प्रदीप कुमार और समस्त पूर्व विस अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी।

 

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply