- November 22, 2015
मानव अंगों के दान से नया जीवन – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिये राजस्थान सरकार चिकित्सा सुधार में बड़े पैमाने पर सुधार, सुविधा विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि मानव अंगों के दान से किसी व्यक्ति की जान को बचा लेना या 80 प्रतिशत तक जली हुई चमड़ी वाले इंसान को मृत व्यक्ति की चमड़ी लगाकर उन्हें एक नया जीवन दिया जा सकता है।
श्री राठौड़ शनिवार को श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर तपोवन प्रन्यास में आयोजित ऑटोमेटिक ब्लड कम्पोनेन्ट मशीन का लाकार्पण करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अंगदान से व रक्त दान से बड़ा कोई दान पुण्य नही है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर दिन 65 दुर्घटनाओं में 26 लोग बेमौत मर जाते है तथा 75 घायल होते है। उन्होंने कहा कि रक्त का उत्पादन किसी मशीन से नही किया जा सकता। यह तो दान की वस्तु है, जिसे हर नागरिक को दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे गं्रथों में लिखा है कि महर्षि दधिचि ने अपनी हड्डियों का दान कर दिया था, उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
उन्होंनें कहा कि समाज सेवा के लिये सरकार कोई कोर कसर नही छोड़ रही है, लेकिन भामाशाहों व दानदाताओं के सहयोग से जनकल्याण के कार्यक्रमों को ओर गति दी जा सकती है। तपोवन ब्लड बैंक द्वारा संचालित कैंसर जांच मोबाईल वैन की सराहना की तथा कहा कि मोबाईल वैन का जितना ज्यादा उपयोग हो सकेगा, किया जायेगा।
श्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान को एक अग्रणी राज्य बनाने के लिये हाल ही में रिसर्जेंट राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो बेहद सफल रहा। लगभग 10 हजार से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए है। सरकार ने जो कहा कि वह करेंगें तथा राजस्थान की तस्वीर व तकदीर बदलेंगेंं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रियाएं चल रही है। जल्द ही रिक्त पदों को भरा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पीडि़त की मदद के लिये मैं सदैव आगे बढकर उसकी सेवा करता हूॅ।
इसी प्रकार संस्थाएं व सक्षम लोग बीमार व्यक्ति की मदद के लिये मददगार बने तथा आज के समय में आधुनिक मशीनों की आवश्यकता है। जो व्यक्ति जीवन व मरण के बीच जूझ रहा होता है। उन्हें किसी का सहारा व मदद एक नया जीवन प्रदान कर देता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों से नियुक्ति के समय 5 लाख राशि के बान्ड को बढाकर 25 लाख किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भामाशाह बीमा योजना के तहत 1700 विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार सरकारी व निजी चिकित्सालयों के पैनल में किया जायेगा। इस योजना से प्रदेश की लगभग 67 प्रतिशत नागरिक कवर होगें तथा ऐसे वंचित लोगों को भी उनकी इच्छा के अनुसार उपचार लेने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने आरोग्य राजस्थान के तहत प्रत्येक नागरिक का एक डाटा बेस तैयार किया जा रहा है तथा दिसम्बर माह से लेकर मार्च माह तक शिविर लगाकर चिकित्सकों की टीम द्वारा इनका डाटा तैयार किया जायेगा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने कहा कि तपोवन संस्था द्वारा केंसर के क्षेत्र में जो सेवा की जा रही है, वह सराहनीय है। तथा इस क्षेत्र में केंसर रोग जागरूकता की पहल की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में केंसर व थैलीसिमिया का प्रकोप है। आधुनिक तकनीक तथा सरकार व संस्थाओं के सहयोग से आमजन को इस रोग से बचाया जा सकता है। इस क्षेत्र में बह रहे नहरी पानी में विभिन्न प्रकार की गंदगी आने से रोगों में बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के गांव तथा ढाणियों तक जाकर आमजन व गरीबों कीजांच का यह कार्य श्रेष्ठ है। उन्होंनें कहा कि संस्था को मानव सेवा के लिये जिस किसी संसाधन की आवश्यकता होगी, उसमें सहयोग किया जायेगा।
श्रम नियोजन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पालसिंह टीटी ने कहा कि समाज सेवा में लगी ऐसी संस्थाएं इस क्षेत्र का गौरव है। उन्होंने तपोवन व अंधविधालय का जिक्र करते हुए कहा कि इन संस्थाओ ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है। साधनहीन व्यक्ति की सेवा गांव-गांव जाकर करना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच के अनुसार प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ रहे। साथ ही प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिये रिसर्जेंट राजस्थान कार्यक्रम से बड़ा निवेश आयेगा, जिससे प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा। रोजगार के क्षेत्र में स्किल डवलपमेंट के लिये प्रदेश में पहली स्किल युनिवर्सिटी खोली जा रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ शनिवार को राजकीय चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ श्रम नियोजन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, सूरतगढ विधायक श्री राजेन्द्र भादू, चिकित्सा विभाग जयपरु के निदेशक श्री आर.के.मीणा, सयुंक्त निदेशक बीकानेर श्री एचएस बराड़, एसडीएम श्री कैलाशचंद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल, प्रमुख चिकित्सा अधिकरी डॉ. सूनिता सरदाना सहित अनेक चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित थे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने चिकित्सालय के अनेक वार्डों का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। अपने कार्यों में लापरवाही तथा आदेशों की पालना नही करने पर मेल नर्स राजेन्द्र पाल व तरूण के विरूद्घ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।