• September 25, 2017

‘माटी की महक’ प्रदर्शनी-सह-विक्रय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह

‘माटी की महक’ प्रदर्शनी-सह-विक्रय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह

भोपाल :(दुर्गेश रायकवार)———मध्यप्रदेश माटी बोर्ड द्वारा 26 सितम्बर को गौहर महल, भोपाल में ‘माटी की महक’ प्रदर्शनी-सह-विक्रय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह होगा। समारोह का शुभारंभ शाम 7 बजे कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री अन्तर सिंह आर्य करेंगे। शुभारंभ समारोह में श्री मानसिंह भोंडिया, देवास द्वारा ‘कबीर गायन’ की प्रस्तुति होगी।

इस प्रदर्शनी में देश एवं प्रदेश के परम्परागत माटी उत्पादों के साथ-साथ टेराकोटा, ग्लेज्ड पॉटरी, टेराकोटा, सेरेमिक, ब्ल्यू पॉटरी, मुलैला टाईल्स के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग पचास शिल्पकार अपने उत्कृष्ट उत्पादों के साथ भागीदारी करेंगे।

प्रदर्शनी में माटी शिल्पी सीधे ग्राहकों से रूबरू होंगे जिससे शिल्पियों को ग्राहकों की मांग एवं रूचि की जानकारी प्राप्त होगी। लोगों की मांग के अनुरूप शिल्पी अपने उत्पादों में परिवर्तन कर उसे बाजार के अनुरूप तैयार कर स्वयं को खुले बाजार में स्थापित कर सकेंगे।

इस योजना के अंतर्गत गत वर्ष भाउ साहेब भुस्कुटे स्मति लोक न्यास, गोविदनगर जिला होशंगाबाद में 46 माटी उद्यमियों को टेराकोटा एवं 8 उद्यमियों को जयपुर राजस्थान में ब्ल्यू पॉटरी निर्माण का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। बोर्ड द्वारा प्रति वर्ष प्रदेश में 3 उत्कृष्ट शिल्पियों को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये से सम्मानित किया जाता है।

माटी बोर्ड द्वारा प्रदेश के माटी उद्यमियों को माटी संबंधित रोजगार प्रारंभ करने के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार/ आर्थिक कल्याण योजना, माटीकला उद्यमियों को प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत मार्जिन मनी की सहायता उपलब्ध करा रहा हैं।

माटीकला प्रचार-प्रसार योजना, कौशन उन्नयन कार्यक्रमों का संचालन अंतर्गत, माटीकला की विभिन्न विधाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों के सम्मानित शिल्प गुरूओं के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply