- June 5, 2018
मांग पूरी– कुलाना में महिला कॉलेज
झज्जर—गांव कुलाना व आस-पास के दर्जनों गांव की वर्षों पुरानी लड़कियों के लिए कॉलेज खोले जाने की मांग पूरी होने जा रही है। इसी सत्र से एक ओर जहां कॉलेज में कक्षाएं शुरू होंगी वहीं कॉलेज के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन भी 9 जून को होने जा रहा है।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को यह जानकारी झज्जर में लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में कुलाना व आस-पास के गांवों से आए ग्रामीणों से रूबरू होते हुए दी।
शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा भी राजकीय महिला महाविद्यालय, कुलाना के भूमि पूजन समारोह में भागीदारी करेंगे। इस अवसर पर दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त दिनेश शास्त्री तथा भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
श्री धनखड़ ने कहा की कार्यक्रम के लिए कुलाना सहित आस-पास के सभी गांवों के हर घर में निमंत्रण कार्ड पहुंचाया जाएगा। चूंकि यह संस्थान बेटियों की शिक्षा के लिए खोला जा रहा है तो इसमें माता, बहनों व बेटियों की भागीदारी भी अच्छी रहनी चाहिए।
उन्होंने कार्यक्रम के निमंत्रण के लिए गांव कुलाना, लुहारी, पाटोदा, खेड़ी सुल्तान, कोका, माछरौली, भटेड़ा, जाहिदपुर, अहरी, खुड्डन, गिजाड़ौद, खेड़ा, बाबरा, नंगला कुतानी, किरड़ौद, अमादलपुर व न्यौला आदि से आए ग्रामीणों को भूमि पूजन समारोह का निमंत्रण दिया। उन्होंने गांव के हर घर तक निमंत्रण कार्ड पहुंचाने की बात भी कही।
उल्लेखनीय है कि गांव कुलाना व आस-पास में लड़कियों के लिए कॉलेज की वर्षों पुरानी मांग थी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली में आयोजित विधानसभा स्तरीय मोटा जोटा रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी थी। उस समय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने धनखड़ की मांग को स्वीकार करते हुए कुलाना के लिए कॉलेज खोलने को मंजूरी प्रदान की थी।
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नई इमारत बनने तक कॉलेज में कक्षाएं आरंभ करने के लिए वैकल्पिक भवन का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने भूमि पूजन समारोह के लिए बादली विधानसभा की भजन-कीर्तन मंडलियों को भी आमंत्रित किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने कॉलेज की मांग पूरी कराने पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार भी जताया। इसके उपरांत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए।
बादली विधानसभा के हर घर में फलदार पौधा
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए बादली विधानसभा क्षेत्र के हर घर में पहली से 15 जुलाई तक एक-एक फलदार पौधा लगवाने की घोषणा की है। ग्रामीण विकास के लिए तरूण (ग्रवित) हलके के 50 हजारों घरों में पौधरोपण कराएंगे।
राज्य स्तर पर 30 उपमण्डलों में ग्रवित स्वयंसेवक एक लाख टोंटी लगाकर जल संरक्षण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर घर में फलदार पौधा लगने से लोगों को फल व आक्सीजन तो मिलेंगे ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। भाजपा नेत्री सुनीता चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को अमरूद का पौधा भी भेंट किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, मार्केट कमेटी बेरी के चेयरमैन मनीष शर्मा, अनिल मातनहेल, सीमा दहिया, मनीष बंसल, प्रकाश धनखड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम बेरी एवं सीटीएम अश्विनी कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान, एक्सईएन पीआर युनूस खान, बीडीपीओ इकबाल सिंह राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।