- December 7, 2017
महिला स्व-सहायता समूहों का वृहद सम्मेलन भोपाल में
भोपाल : महिला स्व-सहायता समूहों का वृहद सम्मेलन भोपाल में आगामी 16 दिसम्बर को आयोजित होगा। इस सम्मेलन में उप राष्ट्रपति श्री वैंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां इस सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिये कि सम्मेलन का आयोजन उद्देश्यपूर्ण हो। महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त करना राज्य सरकार का लक्ष्य है।
महिला स्व-सहायता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में महिला नेतृत्व उभरा है। इन समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन बढ़ायें। इन समूहों को पोषण-आहार निर्माण तथा स्कूल गणवेश निर्माण के कार्य दिये जा सकते हैं। इस तरह के सम्मेलन संभाग-स्तर पर भी आयोजित किये जायें।
बैठक में बताया गया कि इस सम्मेलन में महिला स्व-सहायता समूहों के एक लाख महिला सदस्य शामिल होंगे। सम्मेलन का आयोजन जम्बूरी मैदान पर किया जायेगा। सम्मेलन स्थल पर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया, मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव, कलेक्टर भोपाल श्री सुदाम खाड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।