महिला सशक्तिकरण : सशक्त महिलायें समाजिक विकास को नई दिशा दे सकती हैं

महिला सशक्तिकरण : सशक्त महिलायें समाजिक विकास को नई दिशा दे सकती हैं

सीधी (विजय कुमार) –  महिलाओं के समग्र विकास अपराध के खिलाफ जंग तथा बालिकाओं के प्रति संवेदनशील वातावरण निर्मित करने के लिए सीधी जिले के पांचो विकास खण्डों में शौर्या दलों का गठन किया जा रहा है ।   शौर्या दल में 5 जागरूक महिलायें तथा ग्राम के ही 5 ऐसे नव युवक, ग्रामीण शामिल किये जा रहे हैं जो संवेदनशील होने के साथ ही जन समुदाय को स्वीकार हों ।  WE Panwar

मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित मुद्दों पर हमेशा संवेदनशील रही है ।   इस वर्ग के प्रति हिंसा व अपराधोंको नियंत्रित करने के लिए कानून तो हैं ।  लेकिन परिवार व समाज के असहयोग के कारण मामले थाने में दर्ज नहीं हो पाते।   जिससे महिला अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है ।

ग्रामीण अंचलों में सामाजिक कुरीति भी महिला हिंसा का कारण बन जाती है।   महिलाओं, बालिकाओं के प्रति असंवेदनशील होते समाज की स्थिति न केवल सामाजिक विघटन को बढ़ावा दे रही है बल्कि विकास की मुख्य धारा में महिलाओं व बालिकाओं की महत्वपूर्ण सहभागिता में गतिरोध उत्पन्न कर रही है ।

महिलाओं व बालिकाओं के प्रति संवेदनशील वातावरण बनाने एवं सही समय पर नियंत्रण से हिंसा की व्यापकता में कमी के लिए सामुदायिक पहल सुनिश्चित करने के लिए शौर्या दल की आवश्यकता महसूस की गई द्य शौर्या दलए महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित मुद्दों पर जन सामान्य को संवेदनशील बनाने,, उनके विरुद्ध होने वाली हिंसा में कमी लाने के लिए समाज को जागरूक करने, सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह, दहेज, बालिका भेदभाव, अनैतिक व्यापार आदि को रोकने, शिशु लिंगानुपात के अंतर को कम करने हेतु समाज को जागरूक करना, उनका सामाजिक.आर्थिक सशक्तिकरण तथा समग्र ग्राम विकास के लिए अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगा ।

इसी तारतम्य में दिनांक 8 अगस्त को ग्राम पंचायत पनवार चौहानन टोला में शौर्या दल की बैठक का आयोजन किया गया ।   बैठक में उपस्थित शौर्या दल के सदस्यों के अतिरिक्त महिलाओंए बालिकाओं व अन्य ग्रामीण जनों को महिलाओं , बालिकाओं से सम्बंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई ।

उपस्थितजनों को उदाहरण पूर्वक समझाया गया कि समाज में जब तक महिलायें सुरक्षित व सशक्त नहीं होगी तब तक विकास की कल्पना बेमानी है ।   सशक्त महिलायें ही समाज को नई दिशा दे सकती हैं ।  बैठक में ग्राम के विकास हेतु सामाजिक वानिकी समग्र स्वच्छता के अंतर्गत शौचालय निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया गया ।

बैठक में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच रामबली वर्मा, विकास खंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रतन सिंहए श्रीमती माधुरी सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती सुधा सिंह, अभिमनुआ विश्वकर्मा, पुष्पा तिवारी उपस्थित रहीं ।   इस अवसर पर महिलाओं ने लाडो अभियान के तहत बालिका बचाओ रैली निकाली एवं विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र के प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
राज्य स्तरीय अधिमान्य
19 ध् अर्जुन नगर सीधी. 486661

 

 

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply