महिला की हत्या :जिला को पुलिस अधीक्षक के हवाले नहीं डाकू के हवाले करें

महिला की हत्या :जिला को पुलिस अधीक्षक के हवाले नहीं डाकू के हवाले करें

फिरोजाबाद (विकास पालीवाल / बनवारी लाल कुशवाह)-  नगर के थाना उत्तर क्षेत्र के दाउदयाल कालेज स्टेडियम के समीप सुवह पैदल जाती एक 50 वर्षीय महिला को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।उसके बाद भागते हमालावरों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया तथा जमकर धुनाई कर दी। घायल हमलावर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना उत्तर के नगला पानसाहक निवासी सपाना देवी सत्नी गोरेलाल दाउदयाल कालेज स्टेडियम में वह खाना बनाती थी। वह रोजाना की तरह पैदल-पैदल वहां जा रही थी। इसी दौराल कालेज के समीप घात लगाये बाइक सावार हमलावरों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। सपना देवी के तीन गोलिया लगी। इसके बाद भाग रहे एक हमलावर को पकड़ लिया। उसने अपना नाम राजकुमार वताया। जिसके महिला की पुत्र-वधू से अवैध संबंध थे। इसमें जमीनी विवाद का सामना नजर आ रहा है।
अपराधियों को नहीं रहा है पुलिस का भय
0 आये दिन हो रही हैं हत्या व लूट की घटनायें
0 आखिरकार कब तक कर पाती है पुलिस ये खुलासे ?
0 क्या अपराधियो तक पहुॅच पायेगी पुलिस ?
पिछले चर्चित हत्याकाण्ड
1- 22 अगस्त को सपा नेता रामरतन पुत्र टोढींसिंह ;60द्ध निवासी माधौगंज रेलवे क्रासिंग के यहाॅ डकैती ,लाखो का सामान व दोनालू बन्दूक ले गये तथा रामरतन की हत्या की गयी।
2- 7 सितम्बर को नाविर पुत्र साविर निवासी एटा रोड की हत्या ।
3- 17 सितम्बर को पवन यादव निवासी कन्थरी की मैनपुरी रोड पर पत्थर से कुचलकर हत्या ।
4- 18 सितम्बर को एटा रोड निवासी अशोक कुमार की घर में घुसकर हत्या।
5- 11 अक्टूबर कटरा बाजार स्थित दर्जी गली में युवक शहजाद (42) पुत्र सद्दीक निवासी तेली गली की पटियाला टेलर्स की हत्या।
6- 18 अक्टूबर को सागर इन्क्लेव मे लोकगायक प्रेमश्ंाकर शास्त्री की रात्रि के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
7- 22 अक्टूबर को आनन्द बाबू निवासी एटा रोड के यहाॅ डकैती व हत्या।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply