महिलाओं को अपनी क्षमता को पहचान कर उस दिषा में कार्य करने की आवष्यकता है

महिलाओं को अपनी क्षमता को पहचान कर उस दिषा में कार्य करने की आवष्यकता है

अम्बिकापुर — जिले में महिला सषक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की गतिविधियों की जानकारी लेने के उद्देष्य से भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उप सचिव श्री आर.सी. कपूर तथा के.सी. बेहरा ने महिलाओं से रू-ब-रू होकर उनकी स्थिति से अवगत हुये।

उप सचिव श्री के.सी. बेहरा ने कहा कि विद्याधन सर्वोतम धन है यह कभी क्षय नहीं होता। विद्याधन सबको सुधारने वाला धन है। इसके प्रसार से परिवार में सुधार सुनिष्चित है। इसलिए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विषेष ध्यान देंवे। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाओं में आगे बढ़ने की आपार क्षमता होती है। उन्हें अपनी क्षमता को पहचान कर उस दिषा में कार्य करने की आवष्यकता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष की आसंदी से कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि जिले में 9 हजार विधवा, परित्यकता एवं एकाकी महिलाओं पायी गई है। इन महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, आवास, स्वच्छता, आर्थिक सहायता, सामान्य बीमा, मजदूर पंजीयन, साक्षरता, स्वास्थ्य बीमा, स्वास्थ्य परीक्षण, आर्थिक गतिविधियों के संचालन हेतु ऋण, स्व सहायता समूहों का लिंकेज, कौषल विकास, कृषि एवं गैर कृषि कार्यो में आजीविका, राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज कराने, बच्चों को षिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने आदि कार्यो में समाज कल्याण, खाद्य, जिला पंचायत, बैंक, राजस्व, श्रम, साक्षर भारत, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, कौषल विकास, कृषि आदि 21 विभागों के समन्वय से समाज की मुख्य धारा में शामिल कर उनके बेहतर जीवन निर्वहन का निरतंर प्रयास किया जा रहा है। विषेष जरूरतमंद महिलाओं के लिए कलेक्टर कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसके माध्यम से महिलाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण की पहल की जाती है।

ज्ञातव्य है कि जिले में महिला सषक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री एक्सीलेन्स आवार्ड के लिए सरगुजा जिले का चयन देष के टॉप-टेन जिलों में हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो जिलों का चयन कर प्रधानमंत्री एक्सीलेन्स आवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर लखनपुर विकासखण्ड के श्रीमती सुषील पैकरा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा ट्युबवेल स्थापित हो जाने से अब वह खरीफ के साथ-साथ रबी फसल का उत्पादन कर अच्छी आय अर्जित कर रही है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बीज एवं सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत हुई है। उदयपुर विकासखण्ड के श्रीमती चन्द्रावती जायसवाल ने बताया कि सोलर पेनल के माध्यम से ट्यूब वेल संचालित होने से बिजली की समस्या दूर हो गई है एवं बिजली बिल से भी मुक्त मिल गई है।

कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उससे लाभान्वित हो रही हैं। अब उनके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। विकासखण्ड सीतापुर के सोनपुरकला श्रीमती सुनिता ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा उनके खेत में ड्रीप लगाया गया है। जिससे सब्जी का उत्पादन कर अच्छी आमदनी हो रही है।

विभाग द्वारा विभिन्न सब्जियों के बीज तथा आवष्यक जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर की श्रीमती गीता सिंह ऑटो चालक ने बताया कि परित्यकता के रूप में उसके जीवन में मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा था लेकिन उसने हिम्मत न हारते हुए कौषल विकास योजना के तहत चार पहिया वाहन चलाने का प्रषिक्षण प्राप्त की और ऑटो लोन लेकर ऑटो चलाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि ऑटो चलाने से वह आत्म निर्भर होकर अच्छी जीवन यापन कर रही है। अब बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ा रही है। इसी प्रकार सपनादर की फुलेष्वरी राजवाड़े, पोड़ीकला की रोषनी, सकालो की श्रीमती मन्दोदरी रवि, बतौली की श्रीमती भारती मिंज सहित अन्य महिलाओं ने भी अपनी आत्मनिर्भरता की जानकारी दी।

अधिकारी आज शहर के डाटा सेन्टर के स्थित महिला ऑटो स्टैण्ड, बरेजपारा की श्रीमती रूकसाना बेगम, गुलदस्ता समूह, सेनेटरी पार्क का भ्रमण किये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एक्का एवं जिला स्तर के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में विधवा एवं परित्यक्त महिलाएं उपस्थित थी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply